Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अरेस्ट वारंट जारी होने पर रॉबिन उथप्पा का पहला रिएक्शन आया सामने, धोखाधड़ी के मामले पर दी सफाई

अरेस्ट वारंट जारी होने पर रॉबिन उथप्पा का पहला रिएक्शन आया सामने, धोखाधड़ी के मामले पर दी सफाई

रॉबिन उथप्पा के खिलाफ पीएफ में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। अब इस पर उनका बयान सामने आया है और इसमें उन्होंने अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 22, 2024 10:09 IST, Updated : Dec 22, 2024 10:13 IST
Robin Uthappa
Image Source : GETTY Robin Uthappa

Robin Uthappa: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को PF में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक उथप्पा सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हिस्सेदार हैं। इस कंपनी ने कर्मचारियों के खातों से प्रोविडेंट फंड यानी PF का पैसा तो काट लिया लेकिन उसे जमा नहीं किया। जिसके कारण से लगभग 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। इसी वजह से 4 दिसंबर को उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। उन्हें पूरे पैसे जमा करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय भी दिया गया। लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। अब इससे पहले ही उथप्पा की तरफ से बयान सामने आया है। 

रॉबिन उथप्पा ने कंपनियों को उधार दिए थे पैसे 

रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे खिलाफ PF मामले की हाल की खबरों सामने आने के बाद, मैं स्ट्रॉबरी लेंसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के बारे में अपनी भागीदारी के बारे में बताना चाहता हूं। मुझे 2018-19 में इन कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। क्योंकि कर्ज के तौर पर मैंने इन कंपनियों को पैसे दिए थे। मेरे पास सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में काम को देखते हुए मेरे पास इसमें भाग लेने के लिए समय नहीं था। आज तक जिन अन्य कंपनियों को मैंने कर्ज दिया है। उनमें भी कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं। 

ऊपर से ये कंपनिया मेरे द्वारा दिए गए उधार को चुकाने में असफल रही हैं। जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी। कई साल पहले मैंने डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। जब PF अधिकारियों ने बकाया भुगतान की मांग की, तो मेरी कानूनी टीम ने जवाब दिया और बताया कि इसमें मेरी कोई भी भूमिका नहीं है। इसके बाद कार्यवाही जारी है। मेरे कानूनी सलाहकार आने वाले दिनों में इस मामलों को सुलझाने के लिए कदम उठाएंगे। मैं मीडिया से भी आग्रह करना चाहूंगा कि वे कृपया पूरे तथ्य पेश करें। 

भारत के लिए जीत चुके हैं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। रॉबिन उथप्पा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। इस समय वह कॉमेंट्री में व्यस्त हैं और क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे मैचों में 934 रन और 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 249 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: मेलबर्न में भारत जीत चुका इतने टेस्ट, ऐतिहासिक मैदान पर ऐसा है रिकॉर्ड

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब रचा नया इतिहास, भारत के लिए किया ये बड़ा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement