Highlights
- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की गत विजेता है इंडिया लीजेंड्स
- 10 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
- सचिन के पास है इंडिया लीजेंड्स की कमान
Road Safety World Series: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद भारत की घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रैना ने हालांकि क्रिकेट के मैदान पर नए अंदाज में लौटने का फैसला किया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर 10 सितंबर से शुरू होने जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा होंगे।
रैना इंडिया लीजेंड्स से खेलेंगे
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मंगलवार की देर रात इस बात की पुष्टि भी की गई। उनकी तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया, “हमारे पास आपके लिए कुछ और है! सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के दूसरे सीज़न के लिए इंडिया लीजेंड्स में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।“
सचिन के पास है इंडिया लीजेंड्स की कमान
बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन भारत सरकार के सड़क और परिवहन मंत्रालय की तरफ से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जाता है। इसमें क्रिकेट खेलने वाले टॉप देशों के पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। इस बार दूसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों वाली टीम की कमान एक बार फिर से दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पास है। गत विजेता इंडिया लीजेंड्स में रैना के अलावा, युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह जैसे कई स्टार क्रिकेटर शामिल हैं।
इंडिया लीजेड्स का स्क्वॉड:
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन, सुरेश रैना
कब शुरू होगी सीरीज:
सीरीज के दूसरे सीजन की शुुरुआत 10 सितंबर से होगी और इसका फाइनल एक अक्टूबर को खेला जाएगा।
कहां खेले जाएंगे मैच:
सीरीज के सभी मुकाबले कानपुर, इंदौरा, रायपुर और देहरादून में खेले जाएंगे।
कितनी टीमें खेलेंगी?
इस सीरीज में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। न्यूजीलैंड और बांग्लादेस की टीम इसमें पहली बार हिस्सा लेंगी।