Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर की फिर होगी मैदान पर वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान

Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर की फिर होगी मैदान पर वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान

Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे।

Reported By : PTI Edited By : Rajeev Rai Updated on: September 01, 2022 14:23 IST
Sachin Tendulkar, Road Safety World Series, india legends- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Sachin Tendulkar

Highlights

  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पहली बार खेलेंगे न्यूजीलैंड लीजेंड्स
  • दूसरे सीजन में खेलेंगी आठ टीमें
  • सचिन तेंदुलकर को मिली इंडिया लीजेंड्स की कमान

Road Safety World Series: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है। 49 साल के स्टार बल्लेबाज को रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के दूसरे सत्र के लिए इंडिया लीजेंड्स का कप्तान बनाया गया है। आयोजकों की तरफ से गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि इंडिया लीजेंड्स इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है और वह इस बार अपना खिताब बचाने उतरेगी। टूर्नामेंट का आयोजन अलग-अलग शहरों में 10 सितंबर से 22 दिन तक होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में होगा जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन दो अन्य स्थानों पर मैच खेले जाएंगे उनमें इंदौर और देहरादून शामिल हैं।

न्यूजीलैंड की टीम पहली बार खेलेगी

टूर्नामेंट में इस बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम भी भाग लेगी। देश और विश्व भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के मुख्य उद्देश्य के साथ खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

भारत सरकार की तरफ से आयोजित होता है टूर्नामेंट

इस सीरीज को भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी तथा सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।’’

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘रोड सेफ्टी विश्व सीरीज क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए बहुत अच्छी पहल है। हम चाहते हैं किस देश का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक रहें और सड़क से जुड़े सभी नियमों और दिशा निर्देशों का पालन करें। इसके लिए हमें लोगों में जागरूकता पैदा करनी है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह सीरीज इसमें अहम भूमिका निभाएगी।’’

इनपुट: PTI

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement