Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Road Safety World Series: आज से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, पहले मैच में भिड़ेंगे इंडिया और अफ्रीका के लेजेंड्स

Road Safety World Series: आज से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, पहले मैच में भिड़ेंगे इंडिया और अफ्रीका के लेजेंड्स

Road Safety World Series: आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। पहले मैच में इंडिया लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स की टीम आमने-सामने होंगी।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: September 10, 2022 15:05 IST
Road Safety World Series- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Road Safety World Series

Highlights

  • इंडिया लेजेंड्स और अफ्रिका लेजेंड्स के बीच पहला मैच
  • इंडिया लेजेंड्स की कप्तानी करेंगे सचिन तेंदुलकर
  • ग्रुप स्टेज में सभी टीमें खेलेंगी 5 मैच

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हमारे फेवरेट क्रिकेटर और इस खेल के लेजेंड्स एक बार फिर से क्रिकेट मैदान में नजर आएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत 10 सितंबर 2022 से कानपुर के ग्रिन पार्क स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच में इंडिया लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के बीच होगा। इंडिया लेजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स की कप्तानी जोंटी रोड्स के हाथों में होगी।

यहां होंगे मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सीजन सिर्फ रायपुर में खेला गया था। लेकिन पहले सीजन की सफलता को देखते हुए इस साल यह खेल 4 शहरों में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले लेग में कुल 7 मैच खेले जाएंगे। इन सभी मैचों का आयोजन कानपुर में किया जाएगा। वहीं इंदौर में 5 मैच और देहरादुन में 6 मैच खेले जाएंगे। रायपुर में टूर्नामेंट का अंतिम चरण खेला जाएगा। सेमिफाइनल और फाइनल का मैच भी रायपुर में ही खेले जाएंगे। भारतीय टीम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले सीजन की विजेता है।

8 टीमें लेंगी हिस्सा 

इस साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों को ग्रुप स्टेज में 5 मैच खेलने हैं। ग्रुप स्टेज में इंडिया लेजेंड्स की टीम श्रीलंका लेजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के अलावा सभी टीमों के साथ मुकाबला खेलेगी। यह टूर्नामेंट टी20 फॉरमेट में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में फिनिश करने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। 28 और 29 सितंबर को रायपुर में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं 1 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से 18 मैच शाम 7:30 बजे और 5 मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे। मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग वूट और जियो टीवी पर किया जाएगा। वहीं टेलीविजन पर स्पोट्स 18, कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहीट्स पर मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

मैचों का शेड्यूल

ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर

  • 10 सितंबर 2022: इंडिया लेजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स 

  • 11 सितंबर 2022: बांग्लादेश लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स 

  • 11 सितंबर 2022: श्रीलंका लेजेंड्स बनाम आस्ट्रेलिया लेजेंड्स 

  • 12 सितंबर 2022: न्यूजीलैंड लेजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स 

  • 13 सितंबर 2022: इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम श्रीलंका लेजेंड्स 

  • 14 सितंबर 2022: इंडिया लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स 

  • 15 सितंबर 2022: बांग्लादेश लेजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लेजेंड्स 

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

  • 17 सितंबर 2022: इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स 

  • 17 सितंबर 2022: श्रीलंका लेजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स 

  • 18 सितंबर 2022: आस्ट्रेलिया लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स 

  • 18 सितंबर 2022: इंडिया लेजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लेजेंड्स 

  • 19 सितंबर 2022: इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून 

  • 21 सितंबर 2022: इंडिया लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स 

  • 22 सितंबर 2022: वेस्टइंडीज लेजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लेजेंड्स 

  • 23 सितंबर 2022: आस्ट्रेलिया लेजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स

  • 24 सितंबर 2022: इंडिया लेजेंड्स बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स 

  • 25 सितंबर 2022: श्रीलंका लेजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लेजेंड्स 

  • 25 सितंबर 2022: आस्ट्रेलिया लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स 

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर

  • 27 सितंबर 2022: श्रीलंका लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स 

  • 27 सितंबर 2022: इंग्लैंड लेजेंड्स बनाम आस्ट्रेलिया लेजेंड्स

 

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर

  • 28 सितंबर 2022: सेमीफाइनल 1

  • 29 सितंबर 2022: सेमीफाइनल 1

  • 01 अक्टूबर 2022: फाइनल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement