ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया इस वक्त मुश्किल में है। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है, वहीं टीम इंडिया केवल 48 रन पर अपने चार अहम विकेट गवां चुकी है। एक बार फिर से टीम इंडिया का टॉप आर्डर बुरी तरह से ध्वस्त हो गया है। केएल राहुल के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहा है, रन बनाना तो बहुत दूर की बात है। इस बीच ऋषभ पंत के साथ ऐसा कुछ हुआ, जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनके साथ कभी नहीं हुआ था। अब इस मैच को बचाने की सारी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर रहने वाली है।
ऋषभ पंत को आउट कर रहे हैं पैट कमिंस
क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ पंत के सबसे बड़े दुश्मन बनकर उभरे हैं पैट कमिंस। मजे की बात ये है कि इस सीरीज में पैट कमिंस ऋषभ पंत को लगातार आउट करते चले जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले कभी भी वे पंत को आउट नहीं कर पाए थे। इस सीरीज से पहले की बात करें तो 11 टेस्ट पारियों में इन दोनों का आमना सामना हुआ है। इसमें 141 बॉल पैट कमिंस ने पंत को डाली हैं। इसमें 91 रन पंत ने अपने बल्ले से बनाए हैं, लेकिन एक भी बार पंत को कमिंस आउट नहीं कर पाए थे। लेकिन अब तस्वीर काफी हद तक बदल चुकी है। अब पिछली पांच पारियों में पंत और कमिंस के बीच आमना सामना हुआ है। इसमें 41 बॉल पर पंत ने 22 रन तो बनाए हैं, लेकिन इस दौरान तीन बार आउट भी हुए हैं। यानी अब पंत लगातार पैट कमिंस का ही शिकार बन रहे हैं।
पूरी सीरीज में एक बार ठीक से नहीं चला है ऋषभ पंत का बल्ला
इस पूरी सीरीज में पंत के बल्ले से उस तरह का कारनामा नहीं दिखा है, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने और पहचाने जाते हैं। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 37 और दूसरी में एक रन ही बनाया था। इसके बाद जब दूसरा मैच शुरू हुआ तो उसकी पहली पारी में पंत ने 21 और दूसरी में 28 रन अपने नाम किए। यानी एक भी बार वे अर्धशतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। पंत को शुरुआत को अच्छी मिली, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वे भी 12 बॉल पर 9 ही रन बना सके और पैट कमिंस का शिकार बन गए।
पंत को बनाने होंगे बची हुई सीरीज में रन
ये वही ऋषभ पंत हैं जो अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसे ही वे ऑस्ट्रेलिया आए हैं, उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं। हालांकि अभी भी पंत के पास इस मैच की एक पारी और इसके बाद दो टेस्ट बाकी हैं। देखना होगा कि उसमें ऋषभ पंत अपनी टीम के लिए कितने रन बनाते हैं। क्योंकि टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में अपना जलवा दिखाना है तो पंत को अपने उसी रूप में आना होगा, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें
टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, स्टार प्लेयर की वापसी; 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
WTC 2023-25 में आखिरकार हुआ बड़ा करिश्मा, इस बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल को छोड़ा पीछे