Highlights
- पंत-उर्वशी को लेकर मीडिया में अक्सर चलती रहती हैं खबरें
- उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में 'मिस्टर RP' का लिया नाम
- ऋषभ पंत की जवाब देते हुए स्टोरी भी हुई वायरल
Rishabh Pant-Urvashi Rautela: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की बातें अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिलहाल दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है लेकिन ऐसा दावा किया जाता है कि पहले दोनों एक दूसरे के खास हुआ करते थे। लेकिन अब मीडिया में अक्सर दोनों की बयानबाजियां ही चलती रहती हैं। वैसे पंत तो उनके मामले में कोई जवाब भी नहीं देते हैं। लेकिन उर्वशी अक्सर डायरेक्टली और इनडायरेक्टली कहीं ना कहीं उनका जिक्र जरूर कर देती हैं।
एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है। उर्वशी रौतेला का एक इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर पंत के नाम को नहीं लिया लेकिन मिस्टर RP कहकर उन्होंने जरूर एक किस्सा सुनाया। बस उर्वशी का इतना कहना था कि लोगों ने इसे पंत (Rishabh Pant) के नाम से जोड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच ऋषभ पंत की इंस्टाग्राम स्टोरी का भी एक स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा जिसमें पंत ने उर्वशी के इस इंटरव्यू पर जवाब दिया था। हालांकि, पंत के प्रोफाइल से इसके डिलीट होने की बात बाद में कही जाने लगी।
उर्वशी ने क्या कहा था?
उर्वशी रौतेला का जो इंटरव्यू वीडियो वायरल हुआ उसमें उर्वशी रौतेला ने एक किस्सा सुनाया जिसमें वह बोलीं कि,"मैं एक बार जब वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई थीं, तब ‘मिस्टर RP’ मुझसे मिलने के लिए आए थे। वह लॉबी में इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन मैं काफी थक गई थी और सो गई थी। बाद में मुझे पता लगा और मेरे फोन में 17 मिसकॉल थीं। मुझे बुरा फील हुआ फिर मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई में आओगे, तब मिलेंगे और फिर हम वहां पर मिले भी। लेकिन तब तक मीडिया में सबकुछ आ चुका था।"
ऋषभ पंत का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल?
इसी के बाद एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जो ऋषभ पंत के इंस्टाग्राम की स्टोरी का बताया गया। हालांकि, प्रोफाइल की फोटो और नाम से साफ पता चल रहा था कि उन्हीं की प्रोफाइल से स्टोरी लगी जो बाद में डिलीट कर दी गई। इसमें साफतौर पर पंत ने उर्वशी के उस इंटरव्यू का ही जवाब दिया था। लेकिन नाम उन्होंने भी नहीं लिया था। उस स्टोरी में 'मेरा पीछा छोड़ो बहन' और 'झूठ की भी लिमिट होती है' हैशटैग के साथ लिखा था कि,'काफी मजाकिया है जिस तरह से लोग पॉपुलरिटी के लिए इंटरव्यूज में झूठ बोलते हैं। दुख होता है देखकर कितना भूखे हैं लोग फेम और नेम के लिए। भगवान उनका भला करे।'