Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत ने करियर के लिए लिया बड़ा फैसला, अब इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए हुए तुरंत तैयार

ऋषभ पंत ने करियर के लिए लिया बड़ा फैसला, अब इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए हुए तुरंत तैयार

Rishabh Pant: ऋषभ पंत अब रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद को 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध बताया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 14, 2025 23:21 IST, Updated : Jan 14, 2025 23:39 IST
ऋषभ पंत
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

Rishabh Pant In Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से सीनियर प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा गया। वहीं भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी चाहते हैं भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले प्लेयर्स रेड बॉल फॉर्मेट में घरेलू क्रिकेट में खेलें। अब ऋषभ पंत ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली की टीम तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। 

23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी दिल्ली की टीम

दिल्ली क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खेलना है। इसके बाद 30 जनवरी को दिल्ली को रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलना है। दिल्ली की टीम ग्रुप डी में पांच मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। ऋषभ पंत ने दिल्ली के पहले मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है और उसका खुलासा खुद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव अशोक शर्मा ने किया। पंत ने पिछली बार 2017-2018 सीजन में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से हिस्सा लिया था। 

राजकोट में टीम से जुड़ेंगे ऋषभ पंत

अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया कि ऋषभ पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है और सीधे राजकोट में टीम से जुड़ेंगे। हम चाहते है कि विराट कोहली भी खेलें, लेकिन हमें उनका रिएक्शन नहीं मिला है। हर्षित राणा को भारतीय टी20 टीम में चुना गया है, इसलिए वह उपलब्ध नहीं होंगे। पंत और विराट को दिल्ली के संभावित प्लेयर्स में शामिल किया गया है, जो सामान्य बात है क्योंकि आखिरी फैसला इन दोनों प्लेयर्स को ही लेना है। शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के भी अपने-अपने राज्य की टीमों के लिए खेलने की उम्मीद है। 

पंत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना चुके 4000 से ज्यादा रन

ऋषभ पंत ने अभी तक कुल 68 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4868 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 308 रन रहा है। वहीं 67 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 1789 रन दर्ज हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने दो शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। 

यह भी पढ़ें: 

मनु भाकर के पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल; IOC ने कही ये बात

रणजी ट्रॉफी में एक साथ खेलेंगे विराट-पंत? अचानक सामने आई खुशी देने वाली जानकारी!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement