Highlights
- ऋषभ पंत का आज 25वां जन्मदिन
- एशिया कप 2022 के बाद से ऋषभ पंत को नहीं मिली बैटिंग
- आज बर्थडे पर खास गिफ्ट दे सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा
Rishabh Pant-Rohit Sharma: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदोर में तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। इस मैच में विराट कोहली और टीम के उपकप्तान केएल राहुल को रेस्ट भी दिया जा रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर को जहां मौका मिल सकता है। वहीं लंबे समय से एशिया कप के बाद अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे ऋषभ पंत को यहां बैटिंग करते हुए देखने की उम्मीद है। वहीं अगर राहुल नहीं खेलते हैं तो ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ आखिर कौन इस मैच में ओपनिंग करेगा?
इसी बीच खबरें यह भी आने लगीं कि ऋषभ पंत जिनका आज 25वां जन्मदिन है उन्हें एक खास तोहफा मिल सकता है। वहीं यह तोहफा कोई और नहीं बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा देने वाले हैं। निश्चित ही आप भी यह सोच रहे होंगे कि वो तोहफा क्या होगा? तो उसके लिए पूरी खबर को पढ़ना पड़ेगा। आपको यह भी बता दें पंत अक्सर उर्वशी रौतेला को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उर्वशी ने भी पंत को फ्लाइंग किस देते हुए बर्थडे पर खास तोहफा दिया था। अब आइए जानते हैं कि पंत को इस मैच में क्या तोहफा मिलने वाला है?
पंत को इंदोर में मिलेगा बर्थडे गिफ्ट
दरअसल ऋषभ पंत को केएल राहुल की गौरमौजदगी में पारी की शुरुआत करवाने की बात चल रही है। वहीं भारत के लिए पिछले पांच मैचों में ऋषभ पंत को खेलने का मौका भी नहीं मिला है। जिसमें से तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया की पूरी सीरीज में पंत टीम से बाहर रहे थे। साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले दो मैचों में वह टीम में शामिल जरूर थे लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। अब खबरें हैं कि इंदोर में पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे। पिछले कई मौकों पर जब राहुल चोट के कारण बाहर थे तब भी पंत ने कई बार पारी की शुरुआत की थी। बाएं और दाएं हाथ के कॉम्बिनेशन के कारण वह एक अच्छे विकल्प भी इस पोजीशन पर साबित हो सकते हैं।
अगर सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। इंदोर में टीम की नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सम्मान बचाना चाहेगी। भारत के लिए यह सीरीज जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उसकी टी20 में पहली सीरीज जीत है। रोहित शर्मा भी ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह आखिरी इम्तिहान है। यहां जीत दर्ज कर टीम इंडिया फुल कॉन्फिडेंस के साथ 23 अक्टूबर को पाकिस्ता के खिलाफ मिशन मेलबर्न शुरू करना चाहेगी।