Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत का मानना, DPL उन खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका जिन्हें IPL में नहीं मिलती पहचान

ऋषभ पंत का मानना, DPL उन खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका जिन्हें IPL में नहीं मिलती पहचान

ऋषभ पंत पुरानी दिल्ली 6 टीम का हिस्सा हैं और आज से खेले जा रहे दिल्ली प्रीमियर टीम के पहले मैच में शिरकत करने के लिए तैयार हैं। पंत ने इस लीग को युवाओं के लिए बड़ा मंच बताया है। उनका मानना है कि ये लीग उन खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है जिन्हें IPL में पहचान नहीं मिलती है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 17, 2024 19:25 IST, Updated : Aug 17, 2024 19:25 IST
Rishabh Pant
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

DPL 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले सीजन का आज यानी 17 अगस्त से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आगाज हो रहा है। इस लीग में भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शिरकत कर रहे हैं जो पुरानी दिल्ली 6 टीम का हिस्सा हैं। पंत का मानना है कि ये लीग उन खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका लेकर आई है जो क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। पंत की टीम सीजन के पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (डीपीएल) के खिलाफ उतरेगी। इस मैच में पंत के अलावा इशांत शर्मा अपने हुनर ​​से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस उद्धघाटन मैच पहले पंत दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने इस लीग की अहमियत पर खुलकर बात की। 

युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका

पंत ने कहा कि वह दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर वास्तव में बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनका मानना है कि जमीनी स्तर पर ये उन खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा मौका है जिन्हें IPL में पहचान नहीं मिलती है। उनका कहना है कि जब लोग युवा खिलाड़ियों को इन लीगों में खेलते हुए देखेंगे, तो उन्हें सिलेक्ट करने में आसानी होगी। उन्हें उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

आज से हो रहा आगाज

दिल्ली प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच शनिवार यानी 17 अगस्त को रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। पुरानी दिल्ली 6 में विस्फोटक विकेटकीपर पंत और अनुभवी इशांत के इर्द-गिर्द एक मजबूत टीम है। ऑलराउंडर ललित यादव और बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं। पुरानी दिल्ली 6 ने 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर अर्पित राणा और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी टीम में शामिल किया है।  गौरतलब है कि दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 40 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 33 पुरुष और 7 महिला मैच शामिल हैं। लीग के सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। यह टूर्नामेंट 17 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक चलेगा।

पुरानी दिल्ली 6 की टीम इस प्रकार है: ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement