Highlights
- ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 गेंदों पर बनाए थे सिर्फ 14 रन
- वसीम अकरम और रवि शास्त्री ने पंत के शॉट सेलेक्शन पर उठाए सवाल
- लीग स्टेज के पहले मैच में पंत को नहीं मिली थी टीम में जगह
IND vs PAK: ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पहले मुकाबले में जगह नहीं मिली थी। वहीं दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में पंत ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए और एक बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। इस पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, पाकिस्तान के दिग्गज पेसर वसीम अकरम और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पंत को सवालों के घेरे में खड़ा किया और उनकी आलोचना की।
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पांच विकेट की हार के दौरान ऋषभ पंत के खराब शॉट चयन की आलोचना हो रही है। शादाब खान की गुगली को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में पंत पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने पहले ही शॉट खेलने का मन बना लिया था लेकिन वह बैकवर्ड प्वाइंट पर आसिफ अली को कैच दे बैठे जिससे भारत ने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाया। इसके बाद पूर्व क्रिकेटरों ने उनके शॉल सेलेक्शन पर सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर यह भी वायरल हो रहा था कि, रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में पंत को लताड़ लगाई।
गौतम गंभीर ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत निराश होगा क्योंकि यह उसका शॉट नहीं है। उसका शॉट संभवत: लॉन्ग ऑन या डीप मिडविकेट के ऊपर से खेलना है, अगर आप यह शॉट खेलते हुए आउट होते हो तो कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह आपका मजबूत पक्ष है। आपका मजबूत पक्ष गेंद को रिवर्स स्वीप करना नहीं है।’’ पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, ‘‘खेल के उस चरण में वह शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी, बीच के ओवरों में रिवर्स हिट लगाने से बचा जा सकता था।’’
पूर्व गुरु को भी नहीं भाया पंत का शॉट
कुछ महीनों पहले तक टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले रवि शास्त्री भी पंत के शॉट सेलेक्शन से नाखुश दिखे। कुछ दिनों पहले तक उनके गुरू रहने वाले शास्त्री ने अपने शीष्य पंत को लेकर कहा कि,"अन्य बल्लेबाजों को देखने के बाद उसे समझना चाहिए था कि रन कहां बन रहे हैं। विकेट के सामने की तरफ रन बन रहे थे, गेंद बल्ले पर आ रही थी।" गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछली भिड़ंत में दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर खेले थे। हांगकांग के खिलाफ पंत को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने विकेटकीपिंग भी की। फिर पाकिस्तान के खिलाफ कार्तिक को बाहर कर दिया गया। जबकि उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 1 गेंद ही खेली थी और नाबाद रहे थे।