Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, घातक एक्सीडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल

ऋषभ पंत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, घातक एक्सीडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने पहली बार सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: January 16, 2023 19:16 IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कुछ ही दिन पहले कार एक्सीडेंट हुआ था। इस खिलाड़ी की कार रुड़की में डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद पंत को गंभीर चोट आईं। इसी के चलते ये खिलाड़ी लंबे समय तक खेल से दूर हो गया है। अब उस घातक हादसे के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है।

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला पोस्ट

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को काफी सारी चोट लगी थीं। उस एक्सीडेंट के बाद पहली बार पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है। पंत ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ''अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी फैंस, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनकी प्रार्थनाओं और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।''

बीसीसीआई को भी किया धन्यवाद

पंत ने इसके अलावा बीसीसीआई का भी आभार वयक्त किया। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई और जय शाह से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद।''

वर्ल्ड कप में उतर पाना मुश्किल

अपने एक्सीडेंट के बाद पंत कम से कम 6 महीने के लिए खेल से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार ये खिलाड़ी 2023 में अधिकांस क्रिकेट से दूर ही रहने वाला है। यहां तक कि पंत के वर्ल्ड कप खेल पाने का चांस भी बेहद कम है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement