भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कुछ ही दिन पहले कार एक्सीडेंट हुआ था। इस खिलाड़ी की कार रुड़की में डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद पंत को गंभीर चोट आईं। इसी के चलते ये खिलाड़ी लंबे समय तक खेल से दूर हो गया है। अब उस घातक हादसे के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है।
एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला पोस्ट
कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को काफी सारी चोट लगी थीं। उस एक्सीडेंट के बाद पहली बार पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है। पंत ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ''अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी फैंस, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनकी प्रार्थनाओं और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।''
बीसीसीआई को भी किया धन्यवाद
पंत ने इसके अलावा बीसीसीआई का भी आभार वयक्त किया। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई और जय शाह से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद।''
वर्ल्ड कप में उतर पाना मुश्किल
अपने एक्सीडेंट के बाद पंत कम से कम 6 महीने के लिए खेल से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार ये खिलाड़ी 2023 में अधिकांस क्रिकेट से दूर ही रहने वाला है। यहां तक कि पंत के वर्ल्ड कप खेल पाने का चांस भी बेहद कम है।