Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v SA: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ते हुए बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

IND v SA: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ते हुए बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 71 गेंदों पर 85 रनों की अहम पारी खेली

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 21, 2022 17:28 IST
IND v SA: ऋषभ पंत ने रचा...
Image Source : AP IND v SA: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ते हुए बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 71 गेंदों पर 85 रनों की अहम पारी खेली। इस पारी की बदौलत पंत ने साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच दिया। 

दरअसल, पंत साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। द्रविड़ ने 2001 में डरबन में खेले गए वनडे मैच में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज 77 रनों की पारी खेली थी। पंत ने वनडे करियर में चौथी बार अर्धशतक जमाया जो विदेशी धरती पर उनका पहला अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने तीनों अर्धशतक भारतीय सरजमीं पर लगाए थे।

इससे पहले ऋषभ पंत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी जो साउथ अफ्रीका में किसी भी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज का पहला शतक था। 

साउथ अफ्रीका में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सर्वोच्च स्कोर:

  • 100* - ऋषभ पंत  (2022) टेस्ट
  • 90 - एमएस धोनी (2010) टेस्ट
  • 85 - ऋषभ पंत (2022) वनडे
  • 77- राहुल द्रविड़ (2001) वनडे

साउथ अफ्रीका में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सर्वोच्च ODI स्कोर:

  • 85 - ऋषभ पंत, 2022
  • 77 - राहुल द्रविड़, 2001
  • 65 - एमएस धोनी, 2013
  • 62 - राहुल द्रविड़, 2003
  • 55 - एमएस धोनी, 2006
  • 55 - सबा करीम, 1997

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement