IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज पिछले साल साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की खेली थी। वहीं साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। वहीं वनडे टीम में लंबे समय के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है जिन्होंने साल 2022 नवंबर महीने में अपना आखिरी मुकाबला इस फॉर्मेट में खेला था, जिसके बाद कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने की वजह से पंत को एक साल से अधिक समय लगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में।
611 दिन के बाद वनडे में कर सकते वापसी
ऋषभ पंत ने पूरी तरह से फिट होकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। वहीं अब वह श्रीलंका के दौरे पर वनडे फॉर्मेट की सीरीज के लिए घोषित की गई टीम का भी हिस्सा हैं। ऐसे में सभी की नजरें अब 2 अगस्त को होने वाले इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर टिकी हुईं हैं जिसमें यदि ऋषभ पंत वापसी करते हैं तो उन्हें 611 दिनों के बाद वनडे मैच खेलने का मौका मिलेगा। पंत ने साल 2022 में नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में ऋषभ पंत के अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल का विकल्प भी मौजूद है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए दोनों में किसी एक खिलाड़ी का प्लेइंग 11 में चयन करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है।
ऋषभ पंत ने वापसी के अब तक फिटनेस में खुद को पूरी तरह किया साबित
आईपीएल 2024 के सीजन में पंत ने कार दुर्घटना में घायल होने के बाद पूरी तरह से फिट होकर प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था। पंत ने खुद को विकेटकीपर के रूप में जहां वापसी के बाद साबित किया तो वहीं उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में भी अहम भूमिका अदा की। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में पंत प्लेइंग 11 का हिस्सा थे जिसमें एक मैच में उन्होंने 49 रनों की भी पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें
ऑक्शन से पहले ही इन 2 टीमों ने प्लेयर्स को किया रिटेन, लिस्ट में सामने आए बड़े-बड़े नाम