IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तारीख करीब आ रही है। अगले साल अप्रेल मई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने तारीख 24 और 25 नवंबर तय की है। सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। इस बार कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी अपनी टीमों से रिलीज किए गए हैं। इसलिए ऑक्शन का टीमें बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। मेगा ऑक्शन है, इसलिए रोमांच भी अपने चरम पर है। इस बीच माना जा रहा है कि इस साल आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी भी मिल सकता है। यानी मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड ध्वस्त होने की पूरी संभावना है, साथ ही उनका घमंड भी चूर चूर हो सकता है।
आईपीएल के ऑक्शन से पहले हमेशा इसी बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती है कि इस बार सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बनेगा। पिछले ही सीजन की बात करें तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि मिचेल स्टार्क पर टीमें इतनी मेहरबान हो जाएंगी और वे सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। जब मिचेल स्टार्क का नाम आईपीएल की नीलामी के दौरान पुकारा गया तो करीब करीब सभी टीमें उन पर बोली लगाने के लिए तैयार बैठी थीं। यही वजह रही कि उन्हें अपने पाले में करने के लिए लगातार बोली चलती रही। आखिर में केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ कर लिया।
मिचेल स्टार्क इस वक्त आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
इसके बाद अब तक मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन अब लगता है कि मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट सकता है। इस बार मिचेल स्टार्क को भी उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है, वे फिर से ऑक्शन में नजर आ सकते हैं, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि वे फिर से इतनी मोटी रकम पर खरीदे जाएं। भले ही केकेआर की टीम आईपीएल का खिताब जीत गई हो, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा योगदान मिचेल स्टार्क का रहा नहीं है। उनसे भी बेहतर खेल बाकी कम दाम के खिलाड़ियों ने दिखाया है।
इस बार भारत की ही बात करें तो केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं। ये सभी अपनी अपनी टीमों के कप्तान रहे हैं और इस बार भी वे कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए ही नजर आ सकते हैं। अगर इन तीन खिलाड़ियों की ही बात करें तो माना जा रहा है कि ऋषभ पंत वो खिलाड़ी हो सकते हैं, जो मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड ऑक्शन के दिन कुछ ही मिनटों में तोड़ सकते हैं। उनकी कीमत 25 करोड़ के आसपास तो जाएगी ही, इस बात की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या ने किया ब्लंडर, जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया को मिली हार
IPL 2025: आईपीएल टीम से हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी ने रिलीज होकर खेली तूफानी पारी