Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ऋषभ पंत की गलती पड़ गई टीम इंडिया पर भारी, एक शॉट ने कर दी हार तय

IND vs AUS: ऋषभ पंत की गलती पड़ गई टीम इंडिया पर भारी, एक शॉट ने कर दी हार तय

IND vs AUS: भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 184 रनों से अपने नाम किया। एक समय भारतीय टीम इस मुकाबले को आसानी से ड्रॉ करवा सकती थी लेकिन दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने कुल 7 विकेट गंवा दिए, जिसमें ऋषभ पंत का एक खराब शॉट बड़ी वजह बना।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 30, 2024 12:36 IST, Updated : Dec 30, 2024 12:36 IST
Rishabh Pant
Image Source : GETTY ऋषभ पंत: मेलबर्न टेस्ट मैच में एक खराब शॉट बनी हार की वजह।

IND vs AUS 4th Test Match: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया उसमें 184 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया को खेल के 5वें दिन मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 340 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 155 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम ने एक समय 5वें दिन के खेल के दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन तीसरे सेशन की शुरुआत होने के साथ ऋषभ पंत के बल्ले से एक ऐसा खराब शॉट देखने को मिला जिससे कंगारू टीम को मुकाबले में वापसी का मौका मिल गया और फिर उसके बाद टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

पंत ने हेड की गेंदबाजी में छक्का लगाने की कोशिश में गंवाया अपना विकेट

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के 5वें दिन जब भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला तो रोहित और यशस्वी की जोड़ी ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन 25 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जिसके बाद लंच के समय तक भारतीय टीम ने 33 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। दूसरे सेशन का खेल जब शुरू हुआ तो ऋषभ पंत ने यशस्वी जायसवाल का साथ काफी शानदार तरीके से दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरे सेशन में एक भी विकेट लेने का मौका नहीं दिया। यहां से सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम आसानी से आखिरी सेशन को खेलकर मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाब होगी लेकिन तीसरे सेशन की शुरुआत होने के साथ ऋषभ पंत ने ट्रेविस हेड की गेंद पर बैकफुट पर जाकर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में शॉट खेला जो सीधे वहां पर फील्डिंग कर रहे मिचेल मार्श के हाथों में गया। भारतीय टीम को चौथा झटका 121 के स्कोर पर लगा और यहां से टीम इंडिया ने अपने स्कोर में सिर्फ 34 रन ही और जोड़ने में कामयाब हो सकी और पूरी पारी सिमट गई।

https://x.com/cricketcomau/status/1873592161037398306

अब तक इस सीरीज में रहा बेहद ही खराब रिकॉर्ड

ऋषभ पंत से सभी फैंस को ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर बल्ले से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन अब तक सिर्फ 37 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने में कामयाब हो सके हैं। पंत इस सीरीज में 7 पारियों में से 2 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। अब टीम इंडिया के पास इस सीरीज को सिर्फ बराबरी पर खत्म करने का मौका है जिससे वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जरूर रिटेन करने में कामयाब हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, नंबर वन बनने ​से फिर भी चूके

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल का MCG पर बड़ा कारनामा, 36 साल बाद ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement