Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG Test: ऋषभ पंत ने लगाई जोरदार सेंचुरी, तोड़े कई रिकॉर्ड्स; धोनी, कोहली, सचिन से निकले आगे

IND vs ENG Test: ऋषभ पंत ने लगाई जोरदार सेंचुरी, तोड़े कई रिकॉर्ड्स; धोनी, कोहली, सचिन से निकले आगे

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर कई नए रिकॉर्ड बना दिए।

Written By: Ranjeet Mishra
Published on: July 02, 2022 13:44 IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Rishabh Pant

Highlights

  • ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली 146 रन की पारी
  • पंत ने अपनी शतकीय पारी से बनाए कई रिकॉर्ड
  • पंत ने एजबेस्टन में धोनी, कोहली, सचिन को छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने बर्मिंघम में बारिश से सर्द हुए मौसम में अपने ताबड़तोड़ शॉट से गर्मी ला दी। पंत ने हर इंग्लिश गेंदबाज की बिना किसी भेदभाव के निर्ममता से ठुकाई की। भारतीय विकेटकीपर/बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थिति में 111 गेंद पर 146 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस इनिंग्स में 131.53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 19 चौके और चार छक्के लगाए।

पंत ने जडेजा के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी

भारतीय पारी के दौरान पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और सातवें नंबर के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के साथ 222 रन की पार्टनरशिप की। इन दोनों खिलाड़ियों ने ये साझेदारी 239 गेंद में बनाई, जिसमें पंत ने सिर्फ 95 गेंद में 133 और जडेजा ने 68 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारत के लिए छठे विकेट की साझेदारी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए छठे विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां

रन साझेदारी विरोधी टीम साल
222 ऋषभ पंत – रवींद्र जडेजा इंग्लैंड 2022
222 सचिन तेंदुलकर – मोहम्मद अजहरुद्दीन साउथ अफ्रीका 1997
213 आर अश्विन – ऋद्धिमान साहा वेस्टइंडीज 2016
210 एमएस धोनी – इरफान पठान पाकिस्तान 2006
204 ऋषभ पंत – केएल राहुल इंग्लैंड 2018

विदेशी में लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

बर्मिंघम में शतकीय पारी खेलने से पहले पंत ने विदेशी जमीन पर अपनी पिछली पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेली थी। इस पारी में उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे। एजबेस्ट की पारी के बाद विदेशी जमीन और दो अलग महादेशों में लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।    

   

पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी थे जिन्होंने 93 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। पंत ने एजबेस्टन में 89 गेंदों पर शतक जड़कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

एजबेस्टन में शतक लगाकर सचिन-कोहली की कतार में पंत

ऋषभ पंत एजबेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने किया था लेकिन इन दोनों ने सेंचुरी लगाने के लिए सौ से ज्यादा गेंदें खेली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement