Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ के हेल्थ को लेकर आई बड़ी अपडेट, ICU से शिफ्ट किए गए पंत

ऋषभ के हेल्थ को लेकर आई बड़ी अपडेट, ICU से शिफ्ट किए गए पंत

ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट मैक्स हॉस्पिटल से आई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 02, 2023 12:52 IST, Updated : Jan 02, 2023 13:05 IST
Rishabh Pant, Health Update, Car Accident
Image Source : TWITTER कार हदसे में पंत हुए घायल

टीम इंडिया के विकेट बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को हुए कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऋषभ का इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा है। ऋषभ की हालत अभी स्थिर है और वह रिकवरी कर रहे हैं। ऋषभ के हेल्थ को लेकर आई ताजा अपडेट के अनुसार उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है। 

कैसे हैं ऋषभ

राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। ऋषभ पंत को अब आईसीयू से निकाल कर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। साथ ही ऋषभ पंत के पैर के लिगामेंट का इलाज कहा होगा, इसका निर्णय बीसीसीआई को लेना है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार बल्लेबाज ऋषभ पंत का दो दिन पहले दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार का एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उसके पलटने के बाद कार में आग लग गई जिसमें पंत बाल-बाल बच गए। रुड़की के पास हुए इस हादसे में घायल पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

मैदान में कब वापसी करेंगे पंत

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट में लगे चोट को देखते हुए अनुमान लगया जा रहा कि उन्हें टीम में वापसी करने में काफी समय लग सकता है। लिगामेंट इंजरी को ठीक होने में आमतौर पर दो से छह महीने लग सकते हैं, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार ऋषभ तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह सही समय रहते वापसी कर लेंगे। टीम इंडिया को फरवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो ऋषभ का इस सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail