IPL 2023, Delhi Capitals: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुरे फॉर्म से जूझ रही है। नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बिना उतरी टीम को शुरुआती चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। डेविड वॉर्नर की अगुआई में टीम ने अभी तक खास प्रदर्शन नहीं किया है। 15 अप्रैल शनिवार को टीम आरसीबी के खिलाफ अपना पांचवां मुकाबला खेलेगी। उससे पहले टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है। शुरुआती हार के बाद यह खबर टीम मैनेजमेंट और दिल्ली कै फैंस के लिए काफी राहत भरी साबित हो सकती है।
लौट आएगा टीम में स्टार खिलाड़ी...
आपको बता दें कि टीम ने जब दिल्ली में अपना इस सीजन का पहला होम मैच खेला था तो ऋषभ पंत स्टेडियम पहुंचे थे। अब एक बार फिर से वह टीम के साथ नजर आए हैं। खास बात यह है कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप में नजर आए। दरअसल दिल्ली और आरसीबी का मुकाबला शनिवार को बेंगलुरू में ही होना है और वहां ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) स्थित है जिसमें ऋषभ पंत रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों से मिलने और टीम के कैंप में शामिल होने का मौका नहीं छोड़ा। इसके अलावा पिछले हफ्ते अपनी शादी के लिए एक हफ्ते की छुट्टी लेकर स्वेदश लौटे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी अब टीम में लौट आए हैं।
हालांकि, मिचेल मार्श ने सीजन के शुरुआती दो मैच खेले और पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 4 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाए। इसके बाद वह अपनी शादी के लिए छुट्टी पर गए थे। अब उम्मीद है कि आईपीएल के पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह से मार्श का बल्ला गरजा था वह उसी तरह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आतिशी बल्लेबाजी करेंगे। वहीं एक बार फिर से ऋषभ पंत की मौजूदगी से टीम का हौसला बढ़ सकता है।
ऋषभ पंत ने रिकवरी पर दिया अपडेट
आरसीबी के खिलाफ अहम मैच से पहले पंत ने भी टीम का हौसला बढ़ाया और कई बातें भी अपनी रिकवरी से जुड़ी बताईं। अपनी रिकवरी को लेकर पंत ने कहा कि, मैं अच्छी तरह रिकवर कर रहा हूं और हर नए दिन के साथ यह बेहतर होता जा रहा है। मैं यहां एनसीए में आया था और दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी यहां मौजूद है तो मैं टीम से मिलने आ गया। मुझे अच्छा लगा टीम के साथियों के साथ मौजूद रहकर। मैं यह सब मिस कर रहा था। मैं पूरे दिल और जान के साथ टीम के साथ जुड़ा हुआ हूं। अगले मुकाबले से पहले टीम के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं। दिल्ली की टीम लगातार चार हार के बाद अपने को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगी।