Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने एक झटके में ध्वस्त कर दिए कई कीर्तिमान

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने एक झटके में ध्वस्त कर दिए कई कीर्तिमान

Rishabh Pant : विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैच में 113 गेंदों पर 125 रन की नाबाद पारी खेली। ऋषभ पंत ने इस दौरान 16 चौके और दो छक्के जड़े।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 18, 2022 11:36 IST, Updated : Jul 18, 2022 11:36 IST
Rishabh Pant
Image Source : PTI Rishabh Pant

Highlights

  • वन डे सीरीज के आखिरी मैच में ऋषभ पंत​ ने लगाया शानदार शतक
  • ऋषभ पंत टीम इंडिया के कुछ खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार
  • आखिरी मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी

Rishabh Pant :  टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा अब खत्म हो गया है। पहले टेस्ट, उसके बाद टी20 और सबसे आखिर में वन डे सीरीज खेली गई। टी20 और वन डे सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा कर लिया है। अब ये दौरा खत्म हो गया है। वन डे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने दस विकेट से अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद दूसरा वन डे मैच 100 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद आखिरी मैच ही ये तय करने वाला था कि सीरीज का विजेता कौन होगा। इसके बाद भारत ने आखिरी मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया और सीरीज पर कब्जा कर लिया। आखिरी मैच के असली हीरो ऋषभ पंत रहे। जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। इस मैच शतक लगाते ही ऋषभ पंत ने एक ही झटके में कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। 

ऋषभ पंत ने 113 गेंदों पर खेली 125 रनों की नाबाद पारी

विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैच में 113 गेंदों पर 125 रन की नाबाद पारी खेली। ऋषभ पंत ने इस दौरान 16 चौके और दो छक्के जड़े। यही कारण रहा कि भारतीय टीम का टॉप आर्डर बिखर जाने के बाद भी टीम इंडिया ने मैच अपने नाम आसानी से कर लिया। ऋषभ पंत अब एशिया के पहले ऐसे विकेट कीपर हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। इससे पहले भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ वन डे में शतक लगाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़, केएल राहुल थे, लेकिन अब इस लिस्ट में ऋषभ पंत का भी नाम शामिल हो गया है। बात एक और कीर्तिमान की करें तो विदेशी जमीन पर इससे पहले रनों का पीछा करते हुए शतक लगाने का कीर्तिमान केवल एमएस धोनी के नाम पर था। लेकिन अब उस लिस्ट में भी ऋषभ पंत शामिल हो गए हैं। पूर्व कप्तान और विकेट कीपर एमएस धोनी ने जनवरी 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में रनों का पीछा करते हुए शतक लगाया था। 

केदार जाधव ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ रन चेज में लगाया था शतक
इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए टॉप 3 के बाद के बल्लेबाजों में से केवल केदार जाधव ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने शतक लगाया था, लेकिन अब ऋषभ पंत का नाम शामिल हो गया है। केदार जाधव ने जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए वन डे मैच में छठे नंबर पर आकर शतक लगाया था। उस मैच में केदार जाधव ने 76 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी। उस मैच में भारत के समाने इंग्लैंड ने 350 रनों का टारगेट रखा था, भारत ने इस स्कोर को 48.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था और भारत ने तीन विकेट से वो मैच अपने नाम कर लिया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement