Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: 17 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, सीधा टी20 वर्ल्ड कप में मिला मौका

T20 World Cup: 17 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, सीधा टी20 वर्ल्ड कप में मिला मौका

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में 17 महीनों के बाद एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हो गई है। इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड में जगह मिली है।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 30, 2024 16:20 IST, Updated : Apr 30, 2024 16:20 IST
Rishabh Pant
Image Source : GETTY 17 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी

Team India squad For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय सेलेक्टर्स ने इस टीम को चुनने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को भी इस टीम में जगह मिली है। वहीं, इस स्क्वॉड में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसने टीम इंडिया के लिए पिछले 17 महीनों में एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन सेलेकटर्स ने बड़ा दांव खेलते हुए इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी है। 

17 महीने बाद टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी

भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को शामिल किया है। ऋषभ पंत की 17 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है। बता दें ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर थे। लेकिन उन्होंने हाल ही में आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी है और अब वह टीम इंडिया के लिए खेलने को तैयार हैं।

टीम इंडिया के बड़े मैच विनर्स में से एक

ऋषभ पंत कार दुर्घटना से पहले तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे। ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन, वनडे में 34.6 की औसत से 865 रन और टी20 में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं। बता दें वह पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ट्रैविलिंग रिजर्व- 

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की कप्तानी में खेलेंगे ये खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: धाकड़ खेल के बाद भी इनका कटा टीम इंडिया से पत्ता, अब क्या होगा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement