Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Rishabh Pant IND vs ENG: ऋषभ पंत ने बर्मिंघम में की रिकॉर्ड की बारिश, एमएस धोनी और फारूख इंजीनियर के क्लब में शामिल

Rishabh Pant IND vs ENG: ऋषभ पंत ने बर्मिंघम में की रिकॉर्ड की बारिश, एमएस धोनी और फारूख इंजीनियर के क्लब में शामिल

ऋषभ पंत ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए। उनके नाम इस टेस्ट में कुल 203 रन दर्ज हुए।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Jul 04, 2022 17:11 IST, Updated : Jul 04, 2022 17:11 IST
ऋषभ पंत ने बर्मिंघम...
Image Source : INDIA TV ऋषभ पंत ने बर्मिंघम टेस्ट में कुल 203 रन बनाए

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहली इनिंग में जहां 146 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 57 रन बनाए। इस तरह एजबेस्टन में जारी इस मैच में उन्होंने 203 रन बनाए। इसी के साथ पंत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी व फारूख इंजीनियर के क्लब में भी वे शामिल हो गए। 

पंत ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है। बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह अब इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने 1950 में वेस्टइंडीज के क्लाइड वालकॉट द्वारा बनाए गए 182 रनों (14, 168) के रिकॉर्ड को तोड़ा। पंत ने इस टेस्ट मैच में कुल 203 रन बनाए हैं। 

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन (भारतीय विकेटकीपर)

  1. 230 (192 & 38)- बुधी कुंदेरन vs इंग्लैंड, चेन्नई 1964
  2. 224 (224 & DNB)- एमएस धोनी vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 2013
  3. 203 (146 & 57)- ऋषभ पंत vs इंग्लैंड, एजबेस्टन 2022
  4. 187 (121 & 66)- फारूख इंजीनियर vs इंग्लैंड, मुंबई 1973

मांजरेकर का भी 69 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

ऋषभ पंत ने 69 साल पुराने एक और रिकॉर्ड को तोड़ा। उनसे पहले एशिया के बाहर एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विजय मांजरेकर के नाम था। मांजरेकर ने 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में दोनों पारियों में कुल 161 रन बनाए थे। अब ऋषभ पंत ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में 203 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

IND vs ENG: एजबेस्टन का ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के लिए डरावना; 120 साल में सिर्फ एक बार ही चेज हुआ 250+ का लक्ष्य

एमएस धोनी और फारूख इंजीनियर के क्लब में पंत

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 203 रन (146, 57) बनाए। इसी के साथ वह फारूख इंजीनियर के बराबर पहुंचने जिन्होंने 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में एक पारी में शतक (121) और दूसरी पारी में अर्धशतक (66) जड़ा। वह भारत के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में ही शतक और अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाले भी वह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। उनसे पहले एमएस धोनी ने बर्मिंघम में ही 2011 में 77 रन और नाबाद 74 रन बनाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement