Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह ने थामा बल्ला तो गेंदबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, दोनों बीच दिखी नोकझोख; देखें VIDEO

जसप्रीत बुमराह ने थामा बल्ला तो गेंदबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, दोनों बीच दिखी नोकझोख; देखें VIDEO

IND vs AUS: भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है जो पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए एक वीडिया खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 15, 2024 17:27 IST, Updated : Nov 15, 2024 17:27 IST
Jasprit Bumrah And Rishabh Pant
Image Source : BCCI/SCREENGRAB ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के बीच नेट्स पर हुई नोकझोख।

भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा के बगैर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए वहां पहुंच चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा, जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी पर्थ में ही जमकर नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से प्रैक्टिस का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें उपकप्तान ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच नोकझोख देखने को मिल रही है। दरअसल बुमराह जब नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करने के लिए उतरे तो उनको गेंदबाजी करने का जिम्मा ऋषभ पंत ने संभाला जिसमें उन्होंने उन्हें आउट करने की भी शर्त भी लगा ली।

अपने एक विकेट को सजाकर रखो

बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें नेट्स पर जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत ने संभाली जिसमें बॉलिंग करने से पहले पंत ने बुमराह से कहा कि उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक विकेट दर्ज है। इस पर बुमराह ने भी जवाब देने में देरी नहीं लगाई और कहा तुम अपने उस विकेट को सजाकर रखो। वहीं इस दौरान वहां पर टीम इंडिया के गेंदबाजी मोर्ने मोर्कल भी मौजूद थे। पंत ने नेट्स पर बुमराह को पहली गेंद फेंकी तो उसे उन्होंने लेग साइड की तरफ खेल दिया। इसके बाद बुमराह ने पंत की अगली गेंद पर पुल शॉट खेला जिसपर पंत ने कहा कि ये सीधे फील्डर के हाथ में जाती और आप आउट हैं। इसपर बुमराह ने कहा कि ये चौका होता या फिर 2 रन। वहीं साथ ही उन्होंने पंत के गेंदबाजी एक्शन को भी अवैध करार दिया।

पहले टेस्ट मैच में बुमराह संभाल सकते कप्तानी की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर अब तक ये तय नहीं है कि रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे या नहीं क्योंकि वह टीम के साथ अभी जुड़े नहीं है। वहीं इस स्थिति में जसप्रीत बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं। ऐसे में बुमराह के कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम के कप्तान के लिए इस जिम्मेदारी को निभाना आसान काम नहीं रहा है। हालांकि बुमराह ने अपने पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है, जिसमें वह इस बार भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जाएगी PoK

IND vs SA: टीम इंडिया के लिए लकी है जोहान्सबर्ग, जानें चौथे टी20 में कैसी होगी पिच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement