Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL के नए नवाब बने ऋषभ पंत, ऑक्शन में छोड़ा सभी को पीछे; छप्परफाड़ बरसा पैसा

IPL के नए नवाब बने ऋषभ पंत, ऑक्शन में छोड़ा सभी को पीछे; छप्परफाड़ बरसा पैसा

INDIA TV Special: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन में इस बार फैंस को ऐसा कुछ देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। टीम इंडिया के सुपरस्टार प्लेयर ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 27 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, जिससे वह ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे प्लेयर बन गए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 28, 2024 17:00 IST, Updated : Nov 28, 2024 18:19 IST
ऋषभ पंत आईपीएल के नए...
Image Source : INDIA TV ऋषभ पंत आईपीएल के नए नवाब

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन में सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ये चेंज फैंस के लिए भी काफी दुविधा भरा रहने वाला हैं क्योंकि कई ऐसे प्लेयर्स जो अपने डेब्यू सीजन से लेकर आईपीएल 2024 तक एक ही टीम से खेलते हुए नजर आए वह अगले सीजन किसी दूसरी टीम की जर्सी में दिखाई देने वाले हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है, जिनको लेकर मेगा ऑक्शन से पहले ही काफी चर्चा देखने को मिल रही थी। पंत को लेकर पहले ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही थी कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें आरटीएम का यूज करते हुए वापस से टीम में शामिल कर लेगी, लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक ऐसी बोली लगा दी जिससे उन्हें भी अपने कदम पीछे लेने पड़े। अब पंत नवाबों के शहर लखनऊ की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम की जर्सी में दिखाई देंगे।

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए ऋषभ पंत

सऊदी अरब के जेद्दा शहर में इस बार 24 और 25 नवंबर को आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 577 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट हुए थे। इसमें से मार्की प्लेयर्स को लेकर सबसे पहले बोली लगी। ऐसे में सभी को ऋषभ पंत ने नाम को पुकारे जाने का इंतजार था। ऑक्शनर ने जब उनके नाम को पुकारा तो उसमें सबसे पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आई। इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स मैदान में कूदी और लगातार पंत की प्राइज इसके बाद बढ़ती चली गई। इस दौरान सीएसके ने तो अपने कदम पीछे ले लिए लेकिन आरसीबी और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें अपनी टीम में लेने की कोशिश की लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उन्हें भी पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

यहां से अभी ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा नहीं बने थे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने उनको लेकर आरटीएम का यूज करने का फैसला किया। इसके बाद लखनऊ ने अपनी फाइनल प्राइज सीधे 27 करोड़ रुपए कर दी जिसे सुन वहां बैठी सभी फ्रेंचाइजी और फैंस भी हैरान रह गए और पंत को दिल्ली ने फिर छोड़ने का फैसला किया।

Last 3 IPL Auction Most Expensive Player

Image Source : INDIA TV
आईपीएल के पिछले तीन ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी।

ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने पर्स का 22.7 फीसदी कर दिया खर्च

लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल के आगामी सीजन में एक ऐसे प्लेयर की खोज थी जो उनकी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी संभाल सके और इसमें ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं। इस बार मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों को कुल 120 करोड़ रुपए का पर्स दिया गया था, जिसमें पंत को लेकर लखनऊ ने अपने पर्स का 22.5 फीसदी खर्च कर दिया। मेगा ऑक्शन में आने से पहले लखनऊ ने 5 प्लेयर्स को रिटेन भी किया था, जिसके बाद उनके पास सिर्फ 69 करोड़ रुपए पर्स में बचे थे और इसमें से उन्होंने 27 करोड़ रुपए सिर्फ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए खर्च कर दिए।

Lucknow Super Giants Spent 22.7 Percent Of His Purse

Image Source : INDIA TV
ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने पर्स का खर्च किया सबसे ज्यादा।

आईपीएल के पिछले तीन मेगा ऑक्शन को देखा जाए तो उसमें साल 2018 में जब इसका आयोजन किया गया था तो उस समय सभी फ्रेंचाइजियों को 80 करोड़ रुपए का पर्स दिया गया था, जिसमें इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को उस समय राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था जिसमें उन्होंने अपने पर्स का 15.63 फीसदी उनको लेकर खर्च कर दिया था। वहीं साल 2022 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था जिसमें उस समय सभी फ्रेंचाइजियों का पर्स 90 करोड़ रुपए था। ऐसे में ईशान को लेकर मुंबई ने अपने पर्स का 16.94 फीसदी खर्च कर दिया था। ऐसे में ऋषभ पंत ने इन सभी को पीछे छोड़ने के साथ एक ऐसा बेंचमार्क सेट कर दिया है जिसको अब कौन तोड़ेगा इसका इंतजार सभी फैंस को रहेगा।

Ishan Kishan

Image Source : INDIA TV
ईशान किशन

Ben Stokes

Image Source : INDIA TV
बेन स्टोक्स

दस साल में 1.90 करोड़ से सीधे 27 करोड़ पहुंची पंत की सैलरी

साल 2016 में पहली बार ऋषभ पंत ने आईपीएल में कदम रखा था, आक्रामक शैली के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को लेकर पहले ही उनके खेल के बारे में भारतीय क्रिकेट में चर्चा शुरू हो चुकी थी, जिसमें उन्हें धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा था। ऐसे में साल 2016 में पंत को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1.90 करोड़ रुपए में ऑक्शन में अपना हिस्सा बनाया था। इसके बाद अगले साल भी पंत ने दिल्ली के लिए इसी सैलरी पर खेला। साल 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले पंत को दिल्ली डेयरडेविल्स जिन्होंने अपनी टीम का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर लिया, उन्होंने पंत को 8 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला किया। साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन से ठीक पहले पंत की सैलरी को दिल्ली कैपिटल्स ने सीधा दुगना बढ़ाते हुए 16 करोड़ रुपए पहुंचा दिया। अब साल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंत की आईपीएल सैलरी देखी जाए तो वह सीधे 27 करोड़ रुपए होगी जिसमें साल 2016 से लेकर 2015 तक इसमें 25.10 करोड़ रुपए बढ़ गए हैं।

Rishabh Pant

Image Source : INDIA TV
ऋषभ पंत की आईपीएल में डेब्यू से लेकर अब तक की हर सीजन की सैलरी।

ऋषभ पंत का प्रदर्शन बना उनकी आईपीएल सैलरी की वजह

पिछले एक दशक में यदि आईपीएल में आए नए प्लेयर्स को देखा जाए तो उसमें ऋषभ पंत की गिनती उन खिलाड़ियों में की जाती है जिन्होंने ना सिर्फ खुद को विश्व क्रिकेट की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में स्थापित किया बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए यहीं से अपनी राह को बनाया। पंत का पिछले 5 सालों में यदि आईपीएल का प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें लगातार सुधार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की भी जिम्मेदारी को संभाला है। साल 2019 में पंत ने 16 मैचों में 488 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 162.66 का रहा था। वहीं साल 2020 का आईपीएल सीजन पंत के लिए बल्ले से कुछ खास नहीं रहा था और 14 मैचों में वह सिर्फ 343 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।

Rishabh Pant

Image Source : INDIA TV
ऋषभ पंत

आईपीएल 2021 के सीजन में पंत एकबार फिर से बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब रहे और 16 मैचों में खेलते हुए 34.91 के बेहतरीन औसत के साथ उन्होंने 419 रन बनाए। साल 2022 के आईपीएल सीजन में पंत 340 जबकि साल 2024 के आईपीएल सीजन जिसमें वह कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होने के बाद पूरी तरह से फिट होकर लगभग डेढ़ साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे तब उन्होंने 13 मैचों में खेलते हुए 40.54 के औसत से 446 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट जहां 150 से अधिक का देखने का देखने को मिला था तो वहीं तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब रहे थे।

Rishabh Pant

Image Source : INDIA TV
ऋषभ पंत

आईपीएल के पिछले 5 ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे पंत

इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल ऑक्शन का आयोजन होता है जिसमें तीन सीजन के बाद जहां मेगा ऑक्शन होता है तो वहीं इसके बीच मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाता है। पिछले 5 आईपीएल सीजन के लिए ऑक्शन को देखा जाए तो उसमें ऋषभ पंत सभी में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। साल 2021 में हुए मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं इसके बाद साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में अपना हिस्सा बनाया था।

IPL Auction

Image Source : INDIA TV
आईपीएल में पिछले 5 सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी।

पंजाब किंग्स की टीम ने साल 2023 के मिनी ऑक्शन में सैम करन को 18.5 करोड़ रुपए में खरीदने के साथ सभी को चौंका जरूर दिया था लेकिन एक साल बाद हुए मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए खर्च करते हुए सभी को चौंका दिया था। वहीं अब ऋषभ पंत के लिए जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं उनके लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।

Most Expensive Player In Last 5 IPL Auction

Image Source : INDIA TV
आईपीएल के पिछले 5 सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंत के अलावा अय्यर को भी मिले 26.75 करोड़ रुपए

Most Expensive Player In IPL 2025 Season

Image Source : INDIA TV
आईपीएल 2025 सीजन में 5 सबसे महंगे प्लेयर्स

इस बार हुए मेगा ऑक्शन में भारतीय प्लेयर्स को लेकर फ्रेंचाइजियों ने जमकर अपने पर्स से पैसे खर्च किए, जिसमें यदि देखा जाए तो टॉप-3 सबसे महंगे खिलाड़ियों में भारतीय प्लेयर्स का दबदबा है। ऋषभ पंत जहां 27 करोड़ रुपए पाने में कामयाब रहे तो उनसे थोड़ा कम 26.75 करोड़ रुपए श्रेयस अय्यर को मिले जो अगले सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं वेंकटेश अय्यर जिन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी उन्हें मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में फिर से अपना हिस्सा बना लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement