Rishabh Pant Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के 5वें और आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला जिसमें कुल 15 विकेट पूरे दिन में गिरे। वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने बल्ले से ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेलने के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान भी बना दिया। पंत ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक सिर्फ 29 गेंदों में पूरा कर लिया, जिसमें ये उनके टेस्ट करियर की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी थी।
पंत टेस्ट में 30 से कम गेंदों में 2 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने
ऋषभ पंत के नाम जहां भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं वह इस मुकाबले में सिर्फ 2 गेंदों से अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। पंत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वहीं अब सिडनी टेस्ट मैच में वह 29 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी करने में कामयाब हुए। पंत अब वर्ल्ड क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम 30 या उससे कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 2 अर्धशतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। पंत ने सिडनी टेस्ट मैच में 33 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौकों के साथ 4 छक्के भी लगाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.85 का था। पंत की पारी के चलते टीम इंडिया इस मुकाबले को थोड़ा रोमांचक बनाने में जरूर कामयाब हो पाई।
ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 50 रनों की पारी खेलने वाले दूसरे सबसे खिलाड़ी बने पंत
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज के लिए तेजी से रन बनाना आसान काम नहीं होता है, वहीं पंत ने अपनी 61 रनों की पारी के दम पर खुद को एक ऐसी लिस्ट में शामिल कर लिया है जिसमें पहले डेविड वॉर्नर और एडम गिलक्रिस्ट का नाम शामिल था। पंत अब ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 50 रनों की पारी खेलने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। पंत ने अपनी पारी के दौरान कुल 187.84 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए तो वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में 203.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जबकि अब लिस्ट में तीसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट का नाम है जिन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में अपनी पारी में 172.88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
टेस्ट सीरीज के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, डेढ़ महीने के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी
जायसवाल ने वो कर दिखाया जो पहले कभी भी नहीं हुआ, भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार बना महाकीर्तिमान