Highlights
- भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 49 रनों से हराया
- भारतीय टीम ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा, बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
- ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने 49 रन जोड़ भारत को दी थी तेज शुरुआत
Rishabh Pant IND vs ENG: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 49 रनों से हराया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम में एक नया ओपनिंग पेयर देखने को मिला। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की। पंत ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन भी बनाए और कप्तान रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाया। इसी दौरान एक वाकिया ऐसा भी हुआ जब डेविड विली के सामने आने पर वह भड़क भी गए।
क्या था पूरा वाकिया?
दरअसल यह बात है भारतीय पारी के पहले ओवर की। गेंदबाजी कर रहे थे डेविड विली। यह वाकिया हुआ तीसरी गेंद पर जब पंत ने शॉर्ट मिडविकेट पर धीले हाथों से विली की गेंद को ढकेला और रन भाग लिए। अंग्रेज गेंदबाज पंत के रास्ते में आ गया। ऐसे में गेंद सीधे फील्डर के हाथ में थी और उसका डायरेक्ट हिट अगर लगता तो पंत रन आउट भी हो सकते थे। इसके बाद पंत गुस्से में दिखे और स्टंप माइक पर उनकी आवाज सुनाई दी। पंत रोहित से कुछ कहते भी सुनाई दिए।
"टक्कर मार दूं क्या"
जब रन लेते वक्त विली पंत के रास्ते में आए तो यह भारतीय खिलाड़ी को बिलकुल पसंद नहीं आया। उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े अपने कप्तान से कहा कि, "सामने आ गया था यार...टक्कर मार दूं क्या।" रोहित शर्मा ने भी इसका जवाब बखूबी दिया और उन्होंने कहा, मार दे और क्या। दोनों की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पंत और रोहित ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की थी। दोनों टीम को तेजतर्रार शुरुआत दी और इसी की बदौलत बीच में विकेट गिरने के बावजूद टीम का रन रेट ज्यादा गिरा नहीं।
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 170 रन बनाए थे। शानदार ओपनिंग के बाद मध्यक्रम से कुछ खास नहीं देखने को मिला। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जरूर एक छोर संभाले खड़े रहे। उनकी नाबाद 46 रनों की पारी की बदौलत भारत का स्कोर 170 तक पहुंचा। जवाब में मेजबान टीम 17 ओवर में 121 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यह मैच 49 रनों से जीता और सीरीज पर भी कब्जा करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।