भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने वेस्टइंडीज दौरे से वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को शुरू करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। उम्मीद यही है कि हार्दिक पांड्या इस सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस सीरीज में आजमाया जा सकता है। वेस्टइंडीज सीरीज से टीम इंडिया को एक आने वाले समय के लिए एक तगड़ा फिनिशर भी मिल सकता है।
वेस्टइंडीज सीरीज पर डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी?
केकेआर के लिए पूरे आईपीएल 2023 में स्लॉग ओवर्स में गजब की बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक माना जाता है। वैसे तो रिंकू ने कई ऐसी पारियां आईपीएल के 16वें सीजन में खेली जो यादगार थीं, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर में जो लगातार 5 छक्के मारे वे अविश्वसनीय थे। रिंकू को विंडीज दौरे के दौरान भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
आईपीएल में किया था कमाल
आईपीएल 2023 में रिंकू ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। रिंकू ने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 मैचों में 474 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 150 का रहा। वहीं उनका औसत 60 का रहा। रिंकू ने इस दौरान 4 हाफ सेंचुरी भी लगाई। रिंकू ने ज्यादातर ये तगड़ी पारियां पारी के आखिरी ओवर्स में खेलीं। टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया को लंबे समय से एक अच्छा फिनिशर नहीं मिला है और वर्ल्ड कप 2024 से पहले रिंकू को तैयार किया जा सकता है।
टीम इंडिया को करनी है नई शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। पिछले 10 सालों से लगातार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम हो रही भारतीय टीम इस साल वनडे वर्ल्ड कप में हर हाल में खिताब अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज टूर पर मौका दिया जा सकता है क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले मैनेजमेंट के ऊपर एक अच्छी टीम बनाने की जिम्मेदारी रहेगी।