भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है। इसके लिए शुक्रवार रात बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड ने रुतुराज गायकवाड़ को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाकर सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा रिंकू सिंह का पहली बार टीम इंडिया में चयन किया गया है। इसके अलावा आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले प्रभसिमरन सिंह का भी टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ है। साथ ही शिवम दुबे की एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है।
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इस टीम इंडिया में उपकप्तान किसी को नहीं बनाया गया है। वहीं यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद इस टीम में भी चुना गया है। वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी की टीम में वापसी हो गई है। साथ ही पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय की लिस्ट में भी रखा गया है। जिसमें दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, यश ठाकुर, साई किशोर और साई सुदर्शन शामिल हैं। एशियन गेम्स में पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी जिसका टी20 फॉर्मेट में आयोजन होगा।
वर्ल्ड कप का पहला मैच और एशियन गेम्स का फाइनल एक दिन
एशियन गेम्स 2023 का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को एक ही दिन खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं एशियन गेम्स में टीम इंडिया रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई में इसी दिन फाइनल खेल सकती है अगर टीम इंडिया ने यहां तक सफर तय किया तो। यानी अक्टूबर का पहला हफ्ता काफी एक्शन पैक्ड हो सकता है।
यह है टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।