Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Team India Welcome: रिंकू सिंह आखिर कहां हैं? पीएम मोदी के साथ क्यों नहीं आए नजर

Team India Welcome: रिंकू सिंह आखिर कहां हैं? पीएम मोदी के साथ क्यों नहीं आए नजर

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम जब विश्व विजेता बनकर आज देश वापस लौटी तो उनके साथ रिंकू सिंह नजर नहीं आए। आखिर वे कहां हैं, क्योंकि टीम के जीतन के बाद मैदान पर रिंकू ने खूब रंग जमाया था और जमकर डांस भी किया था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 04, 2024 19:10 IST, Updated : Jul 04, 2024 19:10 IST
rinku singh
Image Source : PTI रिंकू सिंह आखिर कहां हैं?

Rinku Singh: टीम इंडिया आज विश्व विजेता बनकर भारत वापस लौट आई है। टीम का देश आने के बाद लगातार स्वागत और सम्मान किया जा रहा है। गुरुवार सुबह टीम इंडिया ने दिल्ली के एयरपोर्ट पर लैंड किया और उसके बाद सीधे होटल चली गई। करीब 11 बजे खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वक्त पहले ही तय था। खिलाड़ी समय से वहां पहुंचे और पीएम मोदी से मिले। इस दौरान करीब करीब सभी खिलाड़ी नजर आए, लेकिन एक खिलाड़ी वहां पर नजर नहीं आया। वो हैं रिंकू सिंह। अब सवाल ये है कि आखिर रिंकू सिंह हैं कहां, जो पिछले ​दो दिन से कहीं नजर ही नहीं आ रहे हैं। 

टीम इंडिया की जीत के बाद रिंकू सिंह ने भी मनाया था जश्न 

भारतीय टीम ने जब 29 जून को साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था, तब प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों के अलावा सबसे पहले मैदान पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों में रिंकू सिंह ही शामिल थे। उन्होंने अपने साथियों से खूब डांस किया और रंग जमाया। लेकिन टीम के साथ वे वापस घर नहीं आए हैं। इसलिए फैंस जश्न तो मना रहे हैं, लेकिन रिंकू को मिस भी कर रहे हैं। यही कारण है कि जब टीम इंडिया पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची तो रिंकू वहां भी नदारद थे। 

जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गए हैं रिंकू सिंह 

दरअसल भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज भी 6 जुलाई से होना है। पहला मैच हरारे में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान किया था, जिसमें रिंकू सिंह का भी नाम शामिल था। इसलिए जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ी विशेष विमान से बारबाडोस से वापस घर आ गए, वहीं रिंकू सिंह को वहां से हरारे के लिए भेज दिया गया है, ताकि वे समय से पहुंच कर पहला मुकाबला खेल पाएं। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे रिंकू सिंह 

रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल तो किए गए थे, लेकिन वे रिजर्व खिलाड़ी ही थे। बाद में भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, इसलिए वे मुख्य टीम से बाहर ही रहे। लेकिन टीम की मदद के लिए वे हमेशा तैयार नजर आए। अब रिंकू सिंह अपना जलवा जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज में बिखेरते हुए नजर आएंगे। उम्मीद है कि वहां पर उन्हें सारे मैच खेलने का मौका मिलेगा। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा को मिल सकता है ICC का अवार्ड, जसप्रीत बुमराह और इस खिलाड़ी से टक्कर

PM मोदी को मिला खास तोहफा, BCCI अध्यक्ष और सचिव ने दी स्पेशल जर्सी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement