भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं, घरेलू क्रिकेट में देवधर ट्रॉफी का आयोजन 24 जुलाई से तीन अगस्त तक किया जाएगा। आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम में शामिल किया गया है।
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन का कप्तान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर को बनाया है। अय्यर ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल 2023 में एक शतक भी ठोका था और वह केकेआर के लिए ब्रेंडन मैकुलम के बाद शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। अनिकेत चौधरी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
IPL के इन प्लेयर्स की लगी लॉटरी
देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम में रिंकू सिंह, शिवम मावी, मोहसिन खान और आकाश मधवाल को जगह मिली है। अगर रिंकू देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने आईपीएल 2032 में केकेआर के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। वह टीम के लिए सबसे बड़े फिनिशर बनकर उभरे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 474 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम:
वेंकटेश अय्यर (कप्तान), माधव कौशिक, शिवम चौधरी, यश दुबे, यश कोथाई, रिंकू सिंह, आर्यन जुयाल, उपेन्द्र यादव, करण शर्मा, आदित्य सरवटे, यश ठाकुर, शिवम मावी, अनिकेत चौधरी (उपकप्तान), मोहसिन खान, आकाश मधवाल।