Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रिंकू सिंह ने विराट कोहली को किया नजरअंदाज, नहीं मिलाया हाथ; सामने आया VIDEO

रिंकू सिंह ने विराट कोहली को किया नजरअंदाज, नहीं मिलाया हाथ; सामने आया VIDEO

आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया और जीत में अहम भूमिका निभाई।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 23, 2025 8:44 IST, Updated : Mar 23, 2025 9:38 IST
विराट कोहली और रिंकू सिंह
Image Source : PTI विराट कोहली और रिंकू सिंह

Rinku Singh Virat Kohli: IPL 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में हो चुकी है, जहां ओपनिंग सेरेमनी में कई फिल्मी सितारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। दिशा पाटनी ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया, तो वहीं गायिका श्रेया घोषाल ने सुरीली आवाज से समां बांधा। ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली भी शाहरुख खान के साथ पठान फिल्म के गाने पर थिरकते हुए नजर आए। उस समय स्टेज पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह भी मौजूद थे। लेकिन उन्होंने कोहली से हाथ नहीं मिलाया। 

रिंकू ने कोहली से नहीं मिलाया हाथ 

रिंकू सिंह जब स्टेज पर आते हैं, तो वह शाहरुख खान से हाथ मिलाते हैं, इसके बाद वह उनसे गले मिलते हैं और आगे की तरफ जाते हैं, जहां विराट कोहली खड़े होते हैं। कोहली उनसे हाथ मिलाने के लिए मुड़ते है, लेकिन रिंकू उन्हें नजर अंदाज करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी ने टारगेट को बहुत ही आसानी से 16.2 ओवर में चेज कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 59 रन बनाए। वहीं फिल साल्ट ने 56 रनों का योगदान दिया। दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की और आरसीबी की जीत की नींव रख दी। कप्तान पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। 

क्रुणाल पांड्या ने हासिल किए तीन विकेट

इससे पहले केकेआर की टीम के लिए अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाजी की। नरेन ने 44 रन बनाए। वहीं, रहाणे ने 31 गेंदों में 6 चौके और चार लंबे छक्के लगाए। उन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। केकेआर ने 174 रन बनाए। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। 

यह भी पढ़ें: 

ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी, अब बड़ा मौका मिलने की उम्मीद; इस टीम से जुड़ने के लिए तैयार

धोनी के पास इतिहास रचने का शानदार मौका, निशाने पर एडम गिलक्रिस्ट का महाकीर्तिमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement