वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम अभी भी अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है। इसी में एक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का है। सचिन ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था तो उस समय उनके नाम 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15921 रन दर्ज थे। सचिन के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका है। वहीं दिग्गज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अब विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि जो रूट का नाम लिया है जो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं।
पिछले कुछ सालों में बतौर बल्लेबाज रूट काफी बेहतर हुए
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर दिए अपने बयान में कहा कि जो रूट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रूट अभी सिर्फ 33 साल के हैं और सचिन के रिकॉर्ड से लगभग 4000 रन पीछे हैं। अब रूट यहां से कितने और टेस्ट मैच आगे खेलते हैं ये सबकुछ इसी पर निर्भर करेगा। अगर रूट साल में 10 से 14 टेस्ट मैच खेलते हैं तो इससे वह अगले 3-4 साल में सचिन के रिकॉर्ड के या तो करीब पहुंच जाएंगे या फिर उसे तोड़ देंगे। पिछले कुछ सालों में यदि रूट के प्रदर्शन को देखा जाए तो वह पहले से काफी बेहतर हुआ है। वह अब अर्धशतक पूरा करने के बाद उसे बड़े स्कोर में बदलने में भी कामयाब हो रहे हैं। ऐसा हमें पहले देखने को नहीं मिल रहा था।
अभी रूट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जहां सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर काबिज हैं तो वहीं जो रूट को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 143 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 12027 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में वह 7वें नंबर पर हैं। ऐसे में उनके पास श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुमार संगकारा और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ने का मौका होगा। संगकारा ने जहां टेस्ट में 12400 रन बनाए हैं तो वहीं कुक के नाम 12472 रन दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इस टीम पर भारी पड़े शमार जोसेफ, अपने घरेलू मैदान पर मचाई तबाही
ओलंपिक में भारत को ऐसे मिल सकता था हॉकी में गोल्ड मेडल, पीआर श्रीजेश ने खोला राज