Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रिकी पोंटिंग बोले, शेन वार्न से ये बात कभी नहीं कह सके

रिकी पोंटिंग बोले, शेन वार्न से ये बात कभी नहीं कह सके

 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शेन वॉर्न से इतना प्यार है कि पिछले कुछ दिनों में दिवंगत स्पिनर की आवाज सुनने के बाद वह टीवी बंद कर देते हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 07, 2022 22:36 IST
Ricky Ponting- Shane Warne- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ricky Ponting- Shane Warne

Highlights

  • थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में शुक्रवार वार्न का निधन हो गया था
  • रिपोर्ट के अनुसार शेन वार्न की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई
  • शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी साजिश से इनकार

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज शेन वार्न के निधन के बाद अभी तक उन्हें याद करने का सिलसिला जारी है। खेल की दुनिया के लोग उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साथ ही उनके साथ बिताए हुए लम्हों को भी याद कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शेन वॉर्न से इतना प्यार है कि पिछले कुछ दिनों में दिवंगत स्पिनर की आवाज सुनने के बाद वह टीवी बंद कर देते हैं, क्योंकि वह अभी भी यह नहीं मानते कि उनके साथी खिलाड़ी अब नहीं रहे। शेन वॉर्न को भावुक श्रृद्धांजलि देते हुए पोंटिंग ने कहा कि वह अभी भी अपने करीबी दोस्त की अप्रत्याशित मौत के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं। 

शेन वार्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग 

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर इशा गुहा से कहा कि जब भी उसके बारे में बोलना होता है या अपने साझे सफर के अनुभव बताने होते हैं तो मेरे पास शब्द नहीं रहते। उन्होंने कहा कि आज भी जब मैं टीवी पर श्रृद्धांजलि देखता हूं और उनकी आवाज सुनता हूं तो टीवी बंद कर देता हूं।​ रिकी पोंटिंग ने कहा कि पिछले कुछ दिन कठिन रहे हैं लेकिन इससे जागरूकता मिली है कि किन बातों पर और ध्यान देने की जरूरत है। हम सभी के लिए यह सीख है। रिकी पोंटिंग और वॉर्न मेलबर्न में एक ही इलाके में रहते थे और कभी कभार साथ में गोल्फ खेलते थे। पोंटिंग ने कहा कि एक बात वह वॉर्न को कभी नहीं बता सके। उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा कि मैं उससे यह नहीं कह सका कि उससे कितना प्यार करता हूं। काश कहा होता। 

ग्रेग चैपल बोले, शेन वार्न पहले जादूगर और उसके बाद स्पिनर थे
उधर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने शेन वार्न को श्रद्धांजलि देते कहा कि यह महान क्रिकेटर पहले जादूगर और फिर स्पिनर था जिसने अपने कौशल से दुनिया को वशीभूत किया। चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखा है कि जब मैं शेन वार्न के बारे में सोचता हूं तो मुझे अमेरिका के प्रकृतिवादी, कवि और लेखक हेनरी डेविड थोरेयू के शब्द याद आते हैं, यह वह नहीं है जिसे आप देख रहे हैं, यह वह है जो आपको दिख रहा है। शेन वार्न पहले जादूगर था और फिर महान लेग स्पिन गेंदबाज बाद में। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली था कि शेन के पसंदीदा कोर्स में से एक विक्टोरिया के कैथेडरल लॉज एवं गोल्फ क्लब में उसके साथ गोल्फ के कई मुकाबले खेलकर मुझे क्रिकेट के बाद के उसके दिनों में उसको जानने का मौका मिला। आपको किसी व्यक्ति को अच्छी तरह जानने का मौका मिलता है जब आप गोल्फ कोर्स पर उसके साथ चार घंटे बिताते हो। चैपल ने कहा कि वार्न महान लेग स्पिनर से कहीं अधिक था क्योंकि उसने एक पीढ़ी के क्रिकेटरों को इस कला से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

शेन वार्न के बच्चों ने भी किया पिता को याद
वहीं अपने पिता के असमय निधन से उबरने की कोशिशों में जुटे शेन वार्न के तीन बच्चों ने इस पूर्व दिग्गज स्पिनर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके दिलों में इस पूर्व क्रिकेटर के जाने से जो खालीपन आया है उसे किसी चीज से भरा नहीं जा सकता। वार्न के 22 साल के बेटे ने कहा कि अपने सबसे अच्छे मित्र को गंवाने के बावजूद वह खुश रहने का प्रयास करेंगे जबकि उनकी बेटी समर ने इच्छा जताई कि काश वह अपने पिता को कसकर गले लगा लेती। पिछले साल रीयलिटी टीवी शो एसएएस आस्ट्रेलिया के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले जैकसन ने कहा कि मेरे भाई, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पिता के लिए, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मुझे नहीं लगता कि आपके जाने से हमारे दिल में जो खालीपन आया है उसे किसी चीज से भरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पोकर टेबल पर बैठना, गोल्फ कोर्स पर चहलकदमी करना और पिज्जा खाना कभी पहले जैसा नहीं होगा। लेकिन मुझे पता है कि आप चाहते थे कि मैं हमेशा खुश रहूं, चाहे कुछ भी हो। इसलिए मैं यही करूंगा, खुश रहने का प्रयास। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement