Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज और विकेटकीपर को किया गया बाहर

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज और विकेटकीपर को किया गया बाहर

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम से स्टार गेंदबाज और विकेटकीपर को बाहर कर दिया गया।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jul 02, 2023 23:13 IST, Updated : Jul 02, 2023 23:13 IST
India vs Bangladesh
Image Source : TWITTER India vs Bangladesh

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने बांग्लादेश का सामना करना है। इस टूर के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। लेकिन सेलेक्टर्स ने इस टूर के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को स्क्वॉड से बाहर रखा। जिसमें एक नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषा घोष का भी है।

बांग्लादेश टूर के लिए टीम का ऐलान

भारत ने 9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की, जिसमें दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को बाहर रखा गया। इन दोनों के अलावा युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को नजरअंदाज किया गया। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। 

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच

सभी 6 मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज घोष को बाहर किया जाना आश्चर्यजनक है। इसके लिए कोई कारण भी नहीं बताया गया है। 

भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि। 

भारतीय वनडे टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement