Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वॉन ने एशेज के बाकी के 2 टेस्ट मेलबर्न में कराने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लगाई गुहार

वॉन ने एशेज के बाकी के 2 टेस्ट मेलबर्न में कराने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लगाई गुहार

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 27, 2021 13:51 IST
वॉन ने एशेज के बाकी के 2...
Image Source : GETTY वॉन ने एशेज के बाकी के 2 टेस्ट मेलबर्न में कराने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लगाई गुहार

Highlights

  • तीसरे एशेज टेस्ट में दूसरे दिन का खेल कोरोना के चलते विलंब से शुरु हुआ।
  • चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में निर्धारित है।
  • पांचवां और अंतिम एशेज खेल बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा।

मेलबर्न| इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल 30 मिनट की देरी से शुरु हुआ और इसके पीछे की वजह बनी कोरोना वायरस। दरअसल, 27 दिसंबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो सहयोगी स्टाफ और उनके परिवार के दो सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट कराया जाएगा। एशेज ब्रॉडकास्टर में भी कोविड के मामले सामने आए हैं।

इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से चौथे और पांचवें एशेज टेस्ट की मेजबानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में कराने का अनुरोध किया है। वॉन ने कहा कि कोविड खतरे के बीच मेजबान क्रिकेट बोर्ड को बाकी बचे दो टेस्ट मेलबर्न में करने पर विचार करना चाहिए। चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में निर्धारित है, जबकि पांचवां और अंतिम एशेज खेल बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा।

वॉन ने सेन डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा "मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही इस बारे में कोई निर्णय लेना चाहिए।" न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में सोमवार को कुल 6,324 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और वॉन को लगता है कि वायरस के जोखिम को कम करने के लिए एससीजी को चौथे टेस्ट स्थल के रूप में छोड़ देना चाहिए जिससे सभी खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करें।

(With IANS inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement