Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टूट गया क्विंटन डी कॉक का महारिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन

टूट गया क्विंटन डी कॉक का महारिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन

Reeza Hendricks: पाकिस्तान के खिलाफ रीजा हेंड्रिक्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने शतक लगाकर अपने दम पर अफ्रीका को जीत दिलाई है और क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 14, 2024 10:20 IST, Updated : Dec 14, 2024 10:23 IST
Reeza Hendricks - India TV Hindi
Image Source : GETTY Reeza Hendricks

Reeza Hendricks Century: पाकिस्तानी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सैम अयूब की 98 रनों की पारी की बदौलत 206 रन बनाए। इसके बाद अफ्रीका ने इस टारगेट को बहुत ही आसानी से चेज कर लिया। अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तानी बॉलर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। 

रीजा हेंड्रिक्स ने लगाया बेहतरीन शतक

रीजा हेंड्रिक्स ने मैच की शुरुआत से ही दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने 63 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया और उनके शतक की वजह से ही अफ्रीकी टीम मैच जीतने में सफल रही। उनके अलावा रासी बेन डुसेन ने 66 रनों की पारी खेली। 

क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड तोड़ा 

रीजा हेंड्रिक्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हेंड्रिक्स ने अभी तक T20I क्रिकेट में कुल 18 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। वहीं डी कॉक ऐसा 17 बार कर चुके थे। अब हेंड्रिक्स ने डी कॉक को पीछे करके नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। 

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी: 

  • रीजा हेंड्रिक्स- 18 बार
  • क्विंटन डी कॉक- 17 बार
  • जेपी डुमिनी-11 बार
  • फॉफ डु प्लेसिस- 11 बार 
  • एबी डिविलियर्स- 10 बार
  • डेविड मिलर- 10 बार

साल 2014 में किया टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू

रीजा हेंड्रिक्स ने अफ्रीका के लिए साल 2014 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह अफ्रीकी टीम की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अफ्रीका के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2271 रन बनाए। जिसमें 117 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। वह अफ्रीका के लिए T20I में दूसरे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान का घमंड हुआ चकनाचूर, साउथ अफ्रीका ने किया वो कारनामा जो अब तक नहीं कर पाई थी कोई भी टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ीं मुश्किलें, स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर; रिप्लेसमेंट का ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement