IPL 2023: आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में होने वाला यह मैच दोपहर के समय 3 बजे से खेला जाएगा। आरसीबी को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम वापसी की तलाश में है। वहीं पंजाब अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां तक पहुंची है। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद तो है, लेकिन मैच से पहले ही दोनों टीमों के कप्तान की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
मौसम का हाल
आपको बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये मैच बेहद अहम है। 5 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ उनकी टीम पॉइंट्स टेबल पर 8वें स्थान पर है। मोहाली में दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। आज मोहाली में बादल छाए रहने की उम्मीद है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान बारिश की वजह से खेल में खलल पड़ने की संभावना है। मैच के दौरान हवा की गति लगभग 15km/h होगी। तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि नमी 2 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है।
कैसी रहेगी पिच
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ सालों में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का इस स्थान पर जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। लेकिन उनकी इंजरी को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है। ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि वह यह मैच खेल सकेंगे या नहीं। हालांकि इस मैदान पर अब तक कुल 58 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 और गेंदबाजी करने वाली टीम ने 33 मुकाबले जीते हैं। आज तक इस मैदान पर कोई आईपीएल मैच रद्द नहीं हुआ है।