Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB vs LSG: लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हराया, जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन

RCB vs LSG: लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हराया, जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन

RCB vs LSG IPL 2023 Highlights: आईपीएल 2023 का 15 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने 1 विकेट से जीत लिया।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: April 11, 2023 6:22 IST
RCB vs LSG IPL 2023 Highlights- India TV Hindi
Image Source : AP RCB vs LSG IPL 2023 Highlights

RCB vs LSG IPL 2023 Highlights: आईपीएल 2023 का 15 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए लिए हैं। इस दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस समेत विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। लखनऊ की टीम ने आरसीबी के इस टारगेट को अंतिम ओवर में चेज कर लिया। लखनऊ ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 213 रन बना इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

आरसीबी की पारी

आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहे इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी की। टीम ने इस मैच में सिर्फ 2 विकेट गंवाए। मैच की पहली पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले ही ओवर से रन बनाने शुरु कर दिए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के भी जड़े। विराट के आउट होने के बाद कप्तान फाफ ने और तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी। वहीं पहले विकेट के बाद मैदान पर आए मैक्सवेल ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 6 छक्को की मदद से 29 गेंदों पर 203.45 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए।

अंतिम गेंद में हुआ फैसला

लखनऊ की टीम के सामने आरसीबी ने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। 213 रनों का पीछा कर रही लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 23 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। लेकिन उनके विकेट के बाद एक बार फिर से लखनऊ की टीम बैकफुट पर चल गई। यहां से उन्हें कोई चमतकार ही जिता सकता था। जो निकोलस पूरन ने किया। निकोलस पूरन ने भी दमदार बल्लेबाजी की और 19 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी लगा डाली। पूरन ने अपनी इस पारी के दमपर लखनऊ को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन उनके विकेट के बाद ऐसा लगा की लखनऊ यह मैच हार जाएगी। हालाकि ऐसा हुआ नहीं और उन्होंने अंतिम गेंद पर यह मैच अपने नाम कर लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

यहां देखें RCB vs LSG का LIVE SCORE

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement