
KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में अगर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 38 रन और बना लेते हैं, तो वह केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे।
KKR के खिलाफ बना चुके हैं 962 रन
विराट कोहली ने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के 34 मैचों में कुल 962 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। अब अगर वह 38 रन और बना लेते हैं, तो KKR की टीम के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ 34 आईपीएल मैचों में 1070 रन बना चुके हैं।
KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
- डेविड वॉर्नर- 1093 रन
- रोहित शर्मा- 1070 रन
- विराट कोहली- 962 रन
- शिखर धवन- 907 रन
- सुरेश रैना- 829 रन
केकेआर और आरसीबी के बीच मैच से पहले लगातार हो रही बूंदाबांदी के कारण ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस सेशन समय से पहले ही खत्म हो गया था। टीमों का प्रैक्टिस सेशन निर्धारित समय शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। जिससे खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा। ईडन गार्डन्स उन कुछ स्थलों में से एक है। जहां पूरे मैदान को ढकने का इंतजाम है। इससे मैच होने की संभावना बनी हुई है।
कट ऑफ टाइम के लिए एक घंटे का होता है एक्स्ट्रा समय
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रस्तावित है। आईपीएल नियमों के अनुसार, लीग स्टेज के मैचों के लिए एक घंटे का एक्सट्रा समय होता है। इसका मतलब है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे हैं। इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12:06 बजे है।
यह भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड को T20I सीरीज के बीच लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
समय से पहले खत्म हुआ KKR और RCB का प्रैक्टिस सेशन, मैच पर मंडराया खतरा