Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB vs KKR: दोनों टीमों के बीच ऐसा है IPL में रिकॉर्ड, इस टीम का पलड़ा भारी; जीते ज्यादा मैच

RCB vs KKR: दोनों टीमों के बीच ऐसा है IPL में रिकॉर्ड, इस टीम का पलड़ा भारी; जीते ज्यादा मैच

IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान रजट पाटीदार हैं और केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 20, 2025 13:41 IST, Updated : Mar 20, 2025 13:42 IST
RCB और केकेआर के प्लेयर्स
Image Source : PTI RCB और केकेआर के प्लेयर्स

RCB vs KKR IPL 2025: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जानी वाली क्रिकेट लीग है और आईपीएल में खेलने की चाहत सभी प्लेयर्स की होती है। अब आईपीएल 2025 की शुरुआत में दो ही दिन बाकी रह गए हैं और इसका फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहला मुकाबला 22 मार्च को आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इससे पहले ही आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कैसा रिकॉर्ड है। 

KKR का पलड़ा है भारी

आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 में आरसीबी की टीम ने जीत दर्ज की है और 20 मैचों में केकेआर की टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में KKR का आईपीएल में RCB के खिलाफ पलड़ा भारी है।

पिछले सीजन दोनों मैचों में केकेआर ने दर्ज की थी जीत

पिछले सीजन KKR और RCB के बीच दो मुकाबले खेले गए थे और दोनों मैचों में ही केकेआर की टीम ने जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला आईपीएल 2024 में ईडन गार्डन्स के ग्राउंड पर ही हुआ था। तब केकेआर ने एक रन से जीत हासिल की थी। इस मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 221 रन ही बना पाई थी। 

RCB ने अभी तक नहीं जीता है खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीन बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। वहीं आरसीबी ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। आगामी सीजन के लिए आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार हैं। KKR की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना मैच खेले ही 3 खिलाड़ी बने करोड़पति, भारतीय टीम के हर मेंबर को मिलेगा इतना पैसा

रियान पराग पहले ही मैच में रच देंगे इतिहास, इस आईपीएल चैंपियन को कर देंगे पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement