RCB vs GT Dream 11 Prediction: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बेंगलुरु को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच फैंस को कांटे की टक्कर की उम्मीद है। इस सीजन यह दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है। इससे पहले अहमदाबाद में एक मनोरंजक भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया था। जहां उन्होंने 16 ओवर में ही 200 रन चेज करते हुए 9 विकेट से मैच अपने नाम किया था। इस सीरीज दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अंक तालिका में दोनों टीमें निचले स्थान पर मौजूद हैं।
निराशाजनक शुरुआत के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो मैचों में दो जीत हासिल की है, दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। हाल ही में खेले गए मैचों में उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वहीं टीम ने गेंदबाजी में भी काफी सुधार किया है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सकी है। केवल शुभमन गिल और साई सुदर्शन ही लगातार स्कोर कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा की फॉर्म में गिरावट से गुजरात को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
आरसीबी बनाम जीटी ड्रीम 11 टीम
- विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
- बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
- ऑल राउंडर: कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, अजमतुल्लाह उमरजई
- गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, राशिद खान
इन्हें बनाए कप्तान और उपकप्तान
इस मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में कप्तान के रूप में विराट कोहली को चुन सकते हैं, जिनका अभी तक इस सीजन बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। कोहली इस सीजन 10 मैचों में 71.43 के औसत से 500 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। इसलिए वह शनिवार को आगामी गेम के लिए कप्तानी के लिए सुरक्षित विकल्प होंगे। वहीं उपकप्तान के लिए आप शुभमन गिल के साथ जा सकते हैं। जो अपनी टीम जीटी के लिए रन बना रहे हैं। गिल ने इस सीजन 10 मैचों में 35.56 की औसत से 320 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके साथ जाना एक सेफ साइड होगा।
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
यह भी पढ़ें
आईपीएल टीमों के बिजनेस रेवेन्यू में आई कमी, किस टीम को सबसे ज्यादा नुकसान