Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB ने दोहराया साल 2009 और 2016 वाला कमाल, जीत से Points Table में इस नंबर पर पहुंची टीम

RCB ने दोहराया साल 2009 और 2016 वाला कमाल, जीत से Points Table में इस नंबर पर पहुंची टीम

आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 47 रनों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2024 में लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज कर ली है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 12, 2024 23:57 IST, Updated : May 13, 2024 2:43 IST
RCB Team
Image Source : PTI RCB Team

RCB Team Playoffs: आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 47 रनों से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 188 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी की टीम ने IPL 2024 में साल 2009 और साल 2016 वाला कमाल दोहरा दिया है। 

आरसीबी की टीम ने लगातार जीते पांच मैच

आईपीएल 2024 में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को अपने पहले मैच में ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद आरसीबी ने दूसरा मैच 4 विकेट से जीता था। फिर आरसीबी को अगले 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन अब आरसीबी की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है और उसने आईपीएल 2024 में लगातार पांच मैच जीत लिए हैं। 

RCB की IPL 2024 में लगातार पांच मैचों में जीत 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रन से जीत 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 विकेट से जीत 
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत 
पंजाब किंग्स के खिलाफ 60 रनों से जीत 
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 47 रनों से जीत 

दोहरा दिया साल 2009 और 2016 वाला कमाल

आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम ने लगातार पांच मैच जीते हैं। आईपीएल 2009 और 2016 में भी टीम ने लगातार पांच मैच जीते थे। तब आईपीएल 2009 और 2016 में आरसीबी की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन दोनों ही बार फाइनल में टीम को हार मिली थी। आईपीएल 2009 के फाइनल में आरसीबी को डेक्कन चार्जर्स से और आईपीएल 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली थी। 

IPL में आरसीबी की लगातार सबसे ज्यादा जीत

2011 में 7 जीत (उपविजेता)
2009 में 5 जीत (उपविजेता)
2016 में 5 जीत (उपविजेता)
2024 में 5 जीत
2010 में 4 जीत (प्लेऑफ)
2021 में 4 जीत (प्लेऑफ)

इस नंबर पर पहुंची आरसीबी की टीम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम के 13 मैचों में 12 अंक हैं। टीम ने अभी तक 6 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं 7 मुकाबलों में आरसीबी को हार मिली है। आरसीबी का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से होगा। 

यह भी पढ़ें

RCB की टीम ने जीता लगातार 5वां मैच, चेन्नई सुपर किंग्स समेत इन टीमों की टेंशन बढ़ी

विराट कोहली ने IPL में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement