Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB इस खिलाड़ी पर IPL ऑक्शन में लुटा सकती है करोड़ों रुपये! कप्तानी मिलने के भी पूरे चांस

RCB इस खिलाड़ी पर IPL ऑक्शन में लुटा सकती है करोड़ों रुपये! कप्तानी मिलने के भी पूरे चांस

RCB ने आईपीएल रिटेंशन में फॉफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में अब आरसीबी को आने वाले सीजन में कप्तान की जरूरत है और आरसीबी एक स्टार खिलाड़ी को ऑक्शन में मोटा पैसा देकर खरीद सकती है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 13, 2024 17:34 IST, Updated : Nov 13, 2024 18:04 IST
KL Rahul And Virat Kohli
Image Source : TWITTER KL Rahul And Virat Kohli

RCB की टीम साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रही है। टीम के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं। फिर भी आरसीबी की टीम खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई और हर बार टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन प्लेयर्स को रिटेन किया है और इनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं। सुपरस्टार बल्लेबाज और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है। अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है। आरसीबी के पास कप्तान नहीं है। ऐसे में वह ऐसे प्लेयर को टारगेट करना चाहेंगे, जो बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ कप्तानी भी कर सके और इसके लिए केएल राहुल उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को नहीं किया रिटेन

केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रिटेन नहीं किया है। राहुल के पास कप्तानी का अनुभव है और उनकी कप्तानी में ही लखनऊ ने दो बार आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई है। वह पहले भी आरसीबी (2013-16) के लिए खेल चुके हैं और बेंगुलरु का एम चिन्नास्वामी उनका होम ग्राउंड है। राहुल के साथ सबसे खास बात ये है कि वह विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं और ओपनिंग भी सकते हैं। वह किसी भी टीम के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ऐसे में आरसीबी की टीम उन्हें खरीदने के लिए करोड़ों रुपये बहा सकती है। 

केएल राहुल ने 64 मैचों में की है कप्तानी

केएल राहुल ने अभी तक आईपीएल के 64 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 38 में जीत और 29 में हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा दो मुकाबले टाई रहे हैं। पिछले कुछ सालों से राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा ही चर्चा होती रही है। लेकिन वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एक बार क्रीज पर टिक गए, तो वह बड़ी पारी खेलते हैं। 

आईपीएल में बना चुके 4000 से ज्यादा रन

केएल राहुल साल 2013 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 132 मुकाबलों में 4643 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.61 रहा है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

IPL ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने खेला बड़ा दांव, मुंबई के लिए खिताब जीत चुके प्लेयर को टीम से जोड़ा

इस खिलाड़ी ने किया संजू सैमसन जैसा बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement