महिला प्रीमियर लीग का आयोजन बहुत ही शानदार तरीके से हो रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जोरआजमाइश कर रही हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम WPL प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है और उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की लग रही है। वहीं, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की किस्मत साथ नहीं दे रही हैं और टीम को लगातार अपने चौथे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वह डब्ल्यूपीएल प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग धूमिल होती जा रही हैं।
RCB को मिली लगातार चौथी हार
आरसीबी की टीम के लिए अभी तक महिला प्रीमियर लीग किसी बुरे सपने सा रहा है। डब्लयूपीएल में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है और उसका खाता तक नहीं खुला है। आरसीबी की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रनों से हार झेलनी पड़ी, इसके बाद दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, तीसरे मैच में गुजरात के खिलाफ करीबी मुकाबले में 11 रनों से हार मिली। चौथे मैच में आरसीबी के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और टीम को उत्तर प्रदेश वॉरियर्स के खिलाफ 10 विकेट से मात मिली। अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी बाकी बचे चारों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जिससे टीम दूसरे या तीसरे स्थान तक पहुंच सके। फिर उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
पहले नंबर पर काबिज है ये टीम
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग 2023 में अभी तक अपने तीनों ही मैच जीते हैं और टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। उसका रेट रन रेट प्लस 4.228 है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। उसके तीन मैचों में 2 जीत के साथ चार अंक है। उनका रेट रन रेट प्लस 0.965 है। यूपी की टीम के भी चार अंक है, लेकिन उसका रेट रन रेट दिल्ली कैपिटल्स से कम है। इसी वजह से वह तीसरे स्थान पर मौजूद है। यूपी की टीम का रेट रन रेट प्लस 0.509 है। गुजरात जायंट्स की टीम 3 मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और उसके 2 अंक है। उसका रेट रन रेट माइनस 2.327 है।
यूपी ने 10 विकेट से जीता मैच
यूपी के खिलाफ आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रन एलिस पैरी ने बनाए। 139 रनों का टारगेट चेस करने उतरी यूपी के ओपनर्स ने शुरुआत से ही कमाल का खेल दिखाया। यूपी के बल्लेबाजों के आगे आरसीबी के गेंदबाज टिक ही नहीं पाए। उत्तर प्रदेश के लिए देविका वैद्य ने 36 रन और कप्तान एलिसा हीली ने ताबड़तोड़ 96 रन बनाए। हीली ने बडे़ स्ट्रोक लगाए और अंत तक आउट नहीं हुईं।