Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट की कप्तानी में बुरी फंसी RCB की टीम, हर एक खिलाड़ी पर BCCI ने ठोकी बड़ी सजा

विराट की कप्तानी में बुरी फंसी RCB की टीम, हर एक खिलाड़ी पर BCCI ने ठोकी बड़ी सजा

विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम मैच तो जीत गई लेकिन उनके हर एक खिलाड़ी को बड़ी सजा मिली है।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: April 25, 2023 6:38 IST
RCB- India TV Hindi
Image Source : AP RCB

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 9 विकेट खोकर 189 रन बोर्ड पर लगाए थे। वहीं राजस्थान की टीम अपने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 182 रन ही बना पाई। ये विराट कोहली की कप्तानी में इस सीजन आरसीबी की लगातार दूसरी जीत थी। लेकिन इस मैच में जीत के बावजूद विराट से एक बड़ी गलती हो गई। 

विराट समेत पूरी आरसीबी पर जुर्माना

विराट कोहली पर रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया। आईपीएल की आचार संहिता के तहत आरसीबी का ये इस सीजन का दूसरा अपराध था। कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जबकि इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट हर्षल पटेल सहित प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक खिलाड़ी पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है।

पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे कोहली

बता दें कि इस मैच में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली के लिए बेहद खराब शुरुआत हुई। ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने शाहबाज अहमद को भी आउट किया। कोहली का विकेट झटकते ही उनके आईपीएल में 100 विकेट पूरे हो गए हैं।

आरसीबी ने जीता कांटे का मुकाबला

पहले खेलते हुए आरसीबी की शुरुआत खास नहीं रही। कप्तान कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए। देखते ही देखते आरसीबी का स्कोर था 12 रन पर दो विकेट। ट्रेंट बोल्ट ने दोनों शुरुआती विकेट झटके थे। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और तीसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। फिर 15वें ओवर की आखिरी गेंद तक स्कोर था 3 विकेट पर 156 रन। इसके बाद टीम आखिरी 31 गेंदों पर सिर्फ 33 रन जोड़ पाई और 6 विकेट गंवा दिए। राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए 190 रनों की जरूरत थी। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी और मुकाबला 7 रनों से गंवा दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement