Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB अब ​बिगाड़ सकती है इन टीमों का खेल, प्लेऑफ पर आ सकता है संकट

RCB अब ​बिगाड़ सकती है इन टीमों का खेल, प्लेऑफ पर आ सकता है संकट

आरसीबी अब खुद तो प्लेऑफ की दौड़ से करीब करीब बाहर है, लेकिन वो बाकी टीमों का खेल जरूर बिगाड़ सकती है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: April 23, 2024 16:00 IST
rcb- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV RCB अब ​बिगाड़ सकती है इन टीमों का खेल, प्लेऑफ पर आ सकता है संकट

IPL 2024 RCB : फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस साल के आईपीएल में अब तक केवल एक ही मैच जीता है। टीम के पास कुल जमा दो अंक हैं। टीम अभी तक आधिकारिक तौर पर तो प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन ये भी आने वाले कुछ दिन में हो सकता है। इस बीच आरसीबी की टीम अपने बचे हुए मैच खेलती हुई नजर आएगी। लेकिन जिन टीमों से उसका मुकाबला है, उनका खेल जरूर ये टीम बिगाड़ सकती है। 

आरसीबी हैदराबाद और गुजरात से खेलेगी मुकाबले 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब अपने अगले मैच में 25 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। वैसे तो एसआरएच की टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उससे लगता है कि टीम प्लेऑफ में चली जाएगी, लेकिन उसके लिए मैच जीतना होगा। वहीं गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच अभी दो मुकाबले बाकी हैं। ये बैक टू बैक खेले जाएंगे। 28 अप्रैल को अहमदाबाद में ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी, वहीं 4 मई को फिर से मैच होगा, लेकिन इस बार टक्कर बेंगलुरु में होगी। गुजरात टाइटंस की भी हालत पतली है। अगर आरसीबी ने कहीं उन्हें हरा दिया तो शुभमन गिल की टीम मुश्किल में पड़ सकती है। 

पंजाब, दिल्ली और चेन्नई से भी होने हैं मुकाबले 

आरसीबी की टीम पंजाब, दिल्ली और चेन्नई से भी भिड़ेगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी का मैच धर्मशाला में 9 मई को खेला जाएगा। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 मई को मैच होना है। चेन्नई सुपरकिंग्स से आरसीबी का आखिरी मैच 18 मई को बेंगलुरु में ही खेला जाएगा। इस तरह से देखें तो आरसीबी के सारे के सारे मुकाबले उन्हीं टीमों से है, जो प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार तो हैं, लेकिन अगर एक दो मैच हार गईं तो ये सपना बन कर रह सकता है। 

आरसीबी हो सकती है खतरनाक 

आरसीबी की टीम अब और भी ज्यादा खुलकर खेलेगी, क्योंकि उसके लिए अ​ब प्लेऑफ में जाने की ज्यादा संभावनाएं नहीं हैं। टीम अब तक सात मैच हार चुकी है और एक मैच और हारते ही जो रही सही कसर है, वो भी खत्म हो जाएगी। ऐसे में बाकी टीमों को आरसीबी को हल्के में लेने के जगह ठीक से संभलकर खेलना होगा, ताकि आखिरी वक्त में कहीं कोई गड़बड़ न हो जाए। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2024 Points Table: 3 टीमें प्लेऑफ के बिल्कुल करीब, 2 की कहानी लगभग खत्म

तिलक वर्मा ने तोड़ा पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन का रिकॉर्ड, लेकिन 2 बल्लेबाज अभी भी आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement