Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच से पहले RCB के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान, वरुण चक्रवर्ती को लेकर कही ऐसी बात

IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच से पहले RCB के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान, वरुण चक्रवर्ती को लेकर कही ऐसी बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने ओपनिंग मैच से पहले वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 21, 2025 23:52 IST, Updated : Mar 21, 2025 23:52 IST
RCB
Image Source : PTI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिन अटैक का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। IPL 2025 के लिए KKR के पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे दो बेहतरीन स्पिनर टीम में हैं। दरअसल RCB और KKR शनिवार, 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरुआती मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

KKR का स्पिन अटैक है शानदार

डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने मिडिल ओवर्स में विपक्षी टीम पर दबाव बनाने और रन गति को रोकने के लिए अपने स्पिन आक्रमण पर बहुत अधिक भरोसा जताया है। इसी बीच टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से पहले, फ्लावर ने चक्रवर्ती और नरेन के खिलाफ मिलने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया और कहा कि उनके बल्लेबाजों के पास इन दोनों स्पिनर्स से निपटने की क्षमता है।

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को लेकर एंडी फ्लावर का बड़ा बयान

प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंडी फ्लावर ने कहा कि चक्रवर्ती वास्तव में अच्छी फॉर्म में हैं और वह नरेन को कई सालों से जानते हैं। यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ RCB के बल्लेबाजों को खुद को परखने के लिए एक मौका है और यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल क्रिकेट खेलने का सबसे रोमांचक और फायदेमंद हिस्सा है। आईपीएल का स्टैंडर्ड इस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा ही है। भारत में जितना मजा इंटरनेशनल मैच खेलने में आता है, उतना ही उत्साह और आनंद IPL मैच से भी मिलता है।

रजत पाटीदार की कप्तानी पर क्या बोले RCB के हेड कोच

टीम की कप्तानी के बारे में बात करते हुए, फ्लावर ने कहा कि कोहली, भुवनेश्वर, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट और क्रुणाल पंड्या जैसे टॉप क्लास प्लेयर वाली टीम की अगुवाई करने को लेकर पाटीदार बहुत उत्साहित हैं। उन्हें अपने साथियों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। फ्लावर ने कहा उन्होंने इस बात को ध्यान में रखा था और वे रजत का भी समर्थन करेंगे। उन्हें लगता है कि रजत अपनी चुनौती को लेकर बहुत उत्साहित है और यह उनके लिए एक शानदार चुनौती है। वह उनके साथ है।

यह भी पढ़ें

RCB vs KKR: ईडन गार्डन्स में काफी खराब है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप

NZ vs PAK: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हसन नवाज की शतकीय पारी के बदौलत बनाया ये खास रिकॉर्ड

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement