Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB का टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया छक्कों का ये महारिकॉर्ड

RCB का टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया छक्कों का ये महारिकॉर्ड

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 20 ओवर्स में 218 रनों का स्कोर बनाया तो वहीं उन्होंने आईपीएल के 17वें सीजन में 150 छक्के भी पूरे कर लिए। इसी के साथ आरसीबी ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : May 18, 2024 22:52 IST, Updated : May 18, 2024 22:52 IST
Virat Kohli And MS Dhoni
Image Source : AP विराट कोहली और एमएस धोनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का स्कोर बनाया जिसमें उनकी पारी में कुल 16 छक्के लगे। इसी के साथ आरसीबी अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। आरसीबी से पहले ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नाम पर था, जिन्होंने आईपीएल के 17वें ही सीजन अब तक 146 छक्के लगाए हैं।

आरसीबी की तरफ से लगे आईपीएल के 17वें सीजन में इतने छक्के

आईपीएल के 17वें सीजन में आरसीबी टीम की तरफ से अब तक 157 छक्के लग चुके हैं। आरसीबी के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के विराट कोहली के बल्ले से देखने को मिले जिसमें उन्होंने 14 पारियों में कुल 37 छक्के लगाए। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रजत पाटीदार का नाम है जो 31 छक्के लगा चुके हैं। टी20 क्रिकेट के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी जरूर आरसीबी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिन्होंने साल 2018 के आईपीएल सीजन में कुल 145 छक्के लगाए थे।

टी20 क्रिकेट के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 157 छक्के (आईपीएल 2024)
  • सनराइजर्स हैदराबाद - 146 छक्के (आईपीएल 2024)
  • चेन्नई सुपर किंग्स - 145 छक्के (आईपीएल 2018)
  • सरे - 144 छक्के (टी20 ब्लास्ट 2023)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स - 143 छक्के (आईपीएल 2019)

आरसीबी ने की मुंबई और केकेआर के रिकॉर्ड की बराबरी

आरसीबी के लिए आईपीएल के 17वें सीजन का पहला चरण काफी खराब रहा था, जिसके टीम ने दूसरे चरण में शानदार वापसी करने के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में जरूर बनाए रखा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाने के साथ आरसीबी की टीम ने आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के एक बड़े रिकॉर्ड की जरूर बराबरी कर ली। आरसीबी ने इस सीजन छठी बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है, जिसके बाद वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार इस आंकड़े को पार करने वाली संयुक्त रूप से तीसरी टीम बन गई है।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का स्कोर बनाने वाली टीमें

  • मुंबई इंडियंस - 6 बार (आईपीएल 2023)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स - 6 बार (आईपीएल 2024)
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 6 बार (आईपीएल 2024)

ये भी पढ़ें

फाफ डु प्लेसिस के रन आउट पर हुआ बवाल, विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन; देखें VIDEO

दिनेश कार्तिक ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय, रोहित के बाद T20 क्रिकेट में किया कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement