IPL 2023 शुरू होने में अब सिर्फ नौ दिनों का वक्त रह गया है। टूर्नामेंट के लिए हो रही तैयारियां अंतिम चरण पर है। आईपीएल के लिए सभी टीमे तैयार हैं। टीमों के कैंप में खिलाड़ी पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस साल का आईपीएल भारत के अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। फैंस इस टूर्नामेंट के लिए काफी ज्यादा खुश हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी-अपनी टीमों को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने एक मामले में सभी टीमों को पछाड़ते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिया है। इस मामले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग और रोहित की मुंबई इंडियंस भी उनसे पीछे है।
CSK और MI को भी पछाड़ा
आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी ने अपने फैंस के दमपर एक बड़ा कमाल किया है। आपको बता दे कि आरसीबी ने आज तक कभी भी कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। इसी फैन फॉलोइंग के दमपर आरसीबी की टीम फरवरी के महीने में इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर टीम रही है। डेपोर्ट्स एंड फाइनेंस के रिपोर्ट के अनुसार 59.6 मिलियन यूजर्स ने आरसीबी की टीम को लेकर पोस्ट शेयर किया है। आरसीबी इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। वहीं 39.4 मिलियन यूजर्स के साथ मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे और 38.3 मिलियन यूजर्स के साथ सीएसके की टीम तीसरे स्थान पर है।
WPL के कारण हुआ फायदा
आरसीबी की टीम को सोशल मीडिया पर WPL 2023 के कारण बड़ा फायदा हुआ है। WPL 2023 में आरसीबी की महिला टीम ने भी हिस्सा लिया था। वहीं स्मृति मंधाना ने इस सीजन आरसीबी की कप्तानी की है। ऐसे में उनकी टीम को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट किया है। यही कारण है कि इस महीने आरसीबी ने सभी को पछाड़ दिया। 31 मार्च से आईपीएल की भी शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में उस वक्त फैंस अपनी टीम को लेकर और भी ज्यादा पोस्ट शेयर करेंगे।