Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करके RCB ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करके RCB ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 27 रनों से जीत हासिल करने के साथ ना सिर्फ आईपीएल के 17वें सीजन के प्लेऑफ में क्वॉलीफाई कर लिया है, बल्कि इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: May 19, 2024 20:57 IST
Royal Challengers Bengaluru- India TV Hindi
Image Source : PTI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल के 17वें सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सभी चार टीमें तय हो चुकी हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने जहां पहले ही जगह बना ली थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन के अपने आखिरी लीग मुकाबले में 27 रनों से जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की की। आरसीबी को इस मैच पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने इस 20 ओवर्स में 218 रनों का स्कोर बनाया था, इसके बाद उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को 201 रनों के स्कोर से पहले रोकना था, जिसमें उन्होंने सीएसके को 191 रनों के स्कोर पर रोकने के साथ टॉप-4 में जगह पक्की करने में कामयाबी हासिल की। इसी के साथ आरसीबी के नाम अब आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

पहले 7 मैच में सिर्फ 1 जीत हासिल करने के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए लीग स्टेज के मैचों का शुरुआती चरण काफी खराब रहा था, जिसमें उन्हें पहले 7 मुकाबलों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल हो सकी थी। वहीं इसके बाद आरसीबी ने आईपीएल 2024 के दूसरे हाफ में शानदार तरीके से वापसी करते हुए अगले 7 मैचों में से 6 में जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। इसी के साथ आरसीबी आईपीएल के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने पहले 7 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल करने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया है। आरसीबी की टीम को अब प्लेऑफ में अपना अगला मुकाबला 22 मई को खेलना है जो एलिमिनेटर मैच होगा और ये अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की इस मैच में भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स या फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से हो सकती है।

आरसीबी का प्लेऑफ में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम ने 9वीं बार प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का किया है। इससे पहले 8 बार जब टीम प्लेऑफ में पहुंची है तो उसमें से सिर्फ 3 बार फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो सकी है और तीनों में उसे हार का ही सामना करना पड़ा है। वहीं 5 बार टीम का सफर प्लेऑफ मैचों में मिली हार के साथ ही खत्म हो गया। आरसीबी की टीम आखिरी बार आईपीएल के फाइनल में साल 2016 में खेले गए सीजन में पहुंची थी, जिसमें उसे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

फाफ डु प्लेसिस के रन आउट पर हुआ बवाल, विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन; देखें VIDEO

RCB का टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया छक्कों का ये महारिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement