Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक-तिलक की तूफानी पारी गई बेकार, मुंबई को घर में RCB से 10 साल बाद मिली हार

हार्दिक-तिलक की तूफानी पारी गई बेकार, मुंबई को घर में RCB से 10 साल बाद मिली हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 10 साल बाद मुंबई का किला भेद दिया है। मुंबई इंडियंस को IPL 2025 के 20वें मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Apr 07, 2025 23:33 IST, Updated : Apr 07, 2025 23:44 IST
RCB vs MI
Image Source : GETTY/AP मुंबई बनाम आरसीबी

MI vs RCB: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी। इस तरह तिलक वर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी बेकार चली गई। वहीं, आरसीबी की टीम मुंबई को वानखेड़े में 10 साल बाद हराने में कामयाब हुई। इससे पहले आरसीबी को 2015 में मुंबई के खिलाफ जीत मिली थी। 

क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में किया कमाल

तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। दोनों ने एक वक्त मुंबई के फैंस को जीत उम्मीद जगा दी थी लेकिन जोश हेजलवुड ने हार्दिक को आउट करते हुए आरसीबी की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट झटकते हुए आरसीबी की जीत पक्की कर दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार के हाथ एक सफलता लगी। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया। ट्रेंट बोल्ट ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 95 रन तक ले गए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की कमाल की साझेदारी हुई।

कोहली-पाटीदार ने बल्ले से दिखाया दम

विराट कोहली 15वें ओवर में 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लियम लिविंगस्टन भी कोहली के तुंरत बाद डक पर आउट हो गए। एक ओवर में 2 बड़े झटके लगने के बाद कप्तान  रजत पाटीदार ने जितेश शर्मा के साथ तेजी से रन बटोरने चालू किए और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए। इस दौरान रजत पाटीदार अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। पाटीदार के अर्धशतक के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाटीदार ने 64 रनों की पारी खेली। जितेश ने नाबाद 40 रन बनाए। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। बोल्ट की झोली में 2 विकेट गए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement